महिषी जलई ओपी क्षेत्र के मनोवर बांध पर गुप्त सूचना के आलोक में की गयी घेराबंदी में मनोवर निवासी अनूप मुखिया के पुत्र राम सुखित मुखिया व जुगेश्वर मुखिया के पुत्र शीत मुखिया को 6 लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जांच में दोनों के मद्यपान किये जाने की भी पुष्टि हुई. इसके अतिरिक्त ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी की अगुवाई व पीएसआई राजकमल की घेराबंदी में वारंटी द्वय बहोरवा निवासी वारंटी ठीठर के पुत्र मो मोकबिल व बलिया सिमर निवासी महावीर यादव के पुत्र रविंद्र कुमार को निजी आवास से दबोच जेल भिजवाया गया. यूरिया की किल्ल्त से किसान परेशान, चोरी छिपे अधिक दाम पर बिकता है यूरिया सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्ल्त से किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों को इस समय यूरिया की निहायत जरूरत है. रबी फ़सल के पटवन का समय है. गेंहू, मक्का आदि फसलों में यूरिया देना आवश्यक है. लेकिन यूरिया की किल्ल्त ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. यूरिया के किल्ल्त के पीछे विक्रेताओं द्वारा की जा रही कालाबाजारी मुख्य कारण माना जाता है. कुछ दुकानदार यूरिया का स्टोर कर चोरी छिपे अधिक क़ीमत पर बेचते हैं. साधारण किसानों को नहीं देते है. तीन से चार सौ रूपये प्रति बैग यूरिया बिक्री करने की सूचना प्राप्त हो रही है. खासकर सत्तर कटैया बाजार में माफिया दुकानदारों की कमी नही है. जिसका कोपभाजन आम किसानों को होना पड़ता है. वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया बिहरा पुलिस ने सिहोल से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि भवेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. अधिकारियों की जांच से पहले आवेदनकर्ता ने बीडीओ से वापस ली शिकायत नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा पंचायत में पीडब्ल्यूडी सड़क से लेकर विपिन वर्मा के घर तक बनने वाले नाला निर्माण के विरुद्ध स्थानीय विशंभर झा के द्वारा आवेदन देकर कार्य के प्रति नाराजगी जतायी थी. अधिकारियों का आवेदन मिलते ही अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू की. इसी बीच आवेदन कर्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर अपनी शिकायत वापस ले ली. उन्होंने यह भी कहा कि हमें अब निर्माणाधीन नाला से कोई शिकायत नहीं है. हालांकि मुखिया अनिता सिंह ने आवेदन के संबंध में पहले ही स्थानीय राजनीति को कारण बताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है