रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का सहरसा बना विजेता
12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T13-02-31-1024x462.jpeg)
सहरसा . टाउन क्रिकेट क्लब के तहत सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बुधवार की रात्रि सहरसा ने भीमनगर की टीम को 48 रन से परास्त कर विजेता टीम का सेहरा अपने नाम किया. इस फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच गेंदबाज रितेश को चुना गया. वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सहरसा के निलेश को चुना गया. विजेता टीम को डॉ अजय कुमार सिंह एवं डॉ मो तारीक ने ट्रॉफी एवं 25 हजार का चेक प्रदान किया. वहीं उपविजेता टीम को डॉ अभिषेक कुणाल एवं बम यादव ने ट्राफी एवं 11 हजार का चेक प्रदान किया. आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक उमर हयात गुड्डु सहित समिति सचिव गुलनियाज टिंकू, कोषाध्यक्ष मो अशहर आलम, दिनेश सिंह पिंटू, संगठन सचिव नसीम आलम, शाहनवाज मंटू, वजैर आलम, परवेज आलम, विक्रम रितेश ने अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है