20 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार
क्षेत्र के मध्य विद्यालय पस्तवार के समीप राजनपुर-कर्णपुर पथ पर बाइक पर सवार अवैध शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
महिषी. क्षेत्र के मध्य विद्यालय पस्तवार के समीप राजनपुर-कर्णपुर पथ पर बाइक पर सवार अवैध शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को तस्कर के शराब के साथ निकलने की सूचना मिली. श्री कुमार ने त्वरित कार्रवाई में गश्ती अधिकारी सविता कुमारी को मामले की जानकारी देते घेराबंदी कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया. सविता ने सदलबल पस्तवार पहुंच बीआर 50 ए सी 6327 नंबर अपाचे की तलाशी ली. तलाशी में डिक्की से पाउच में पैक 20 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. बाइक जब्त कर दोनों युवक को उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम में जेल भिजवाया गया. …..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है