11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्थित पोखर के पास से बख्तियारपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम अंग्रेजी शराब के साथ शराब की डिलिवरी करते दो युवक को गिरफ्तार किया है.

एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्थित पोखर के पास से बख्तियारपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम अंग्रेजी शराब के साथ शराब की डिलिवरी करते दो युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बुधवार को बख्तियारपुर थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की शाम बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक रेलवे स्टेशन की ओर से पुरानी बाजार शराब लेकर कहीं डिलेवरी करने जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. जब पुलिस बल अनुमंडलीय अस्पताल समीप स्थित पोखर के समीप पहुंची तो पुलिस को देखकर दो युवक बैग लेकर तेजी से भागने लगा. भाग रहे युवक को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये दोनों युवक की जब पुलिस के द्वारा तलाशी ली गयी तो दोनों युवक के बैग से कुल 44 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ के दो युवकों ने अपना नाम थाना क्षेत्र के ही पुरानी बाजार निवासी जितेंद्र कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार एवं प्रकाश स्वर्णकार के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ अंशु बताया. उसने बताया कि वह शराब लेकर पुरानी बाजार में ही एक शराब तस्कर को डिलिवरी करने जा रहा था. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये दोनों शराब की डिलिवरी करने वाले युवक को बुधवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए शराब तस्कर का भी पता लगाया जा रहा है. 80 पीस कफ सीरप बरामद बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस के इस छापेमारी में तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार शाम बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना प्राप्त हुई कि मंगलवार शाम डीसी कॉलेज के समीप एक व्यक्ति प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप लेकर बाइक से जा रहा है. सूचना का सत्यापन करते हुए थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता को छापेमारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जैसे ही पुलिस बल उक्त स्थाल पर पहुंची कि पुलिस को देखते ही तस्कर तेजी से भागने लगा. इस दौरान पुलिस द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन तस्कर कोडिन युक्त कफ सीरप से भरा बोरा छोड़कर भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा जब बोरा की जांच की गयी तो उसमें से 80 पीस कफ सीरप बरामद किया गया. जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पता किया गया तो लोगों ने तस्कर का नाम सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव निवासी धर्मदेव यादव का पुत्र निक्की कुमार बताया. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फोटो – सहरसा 18 – प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें