सहरसा . उत्पाद विभाग में बड़ी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि नया बाजार वार्ड 2/12 में गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्कर सहित 750 पीस कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है. इसके साथ ही एक टाटा इंडिगो कर बी 11 भी 7825 को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर वार्ड 19 निवासी सुमित कुमार सिंह व गंगजला पंचवटी चौक वार्ड 17 निवासी बंटी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी में उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार सहित उत्पाद पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है