21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

एक बोरा में छुपाया हुआ 80 पीस 200 एमएल के पाउच में चुलाइ देसी शराब बरामद हुआ

सलखुआ थाना के सलखुआ बाजार से पूरब पुलिया के पास पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब बरामद किया है. इसके साथ पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक बाइक भी जब्त की गयी. अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोपरिया की तरफ से काला सिल्वर रंग की बाइक पर शराब की खेप सलखुआ जा रही है. इसके बाद एसआई रामदयाल पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद यादव ने एक टीम के साथ मिलकर सलखुआ के महावीर स्थान के पास घेराबंदी कर शराब सहित दोनों तस्कर को दबोचा. बताया गया कि तलाशी के दौरान बाइक पर दोनों युवक के बीच में एक बोरा में छुपाया हुआ 80 पीस 200 एमएल के पाउच में चुलाइ देसी शराब बरामद हुआ. मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया वार्ड 14 गांव निवासी संजीत कुमार एवं अवरेण कुमार के रूप में बतायी. फोटो – सहरसा 30 – सलखुआ में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ……………………………………………………………………………………. 100 पीस कोडिन युक्त अवैध कफ सिरफ के साथ तस्कर गिरफ्तार कहरा बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बुधवार को रहुआ मनी से एक व्यक्ति को घर के पास छुपा कर रखे 100 बोतल अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति स्थानीय निवासी रुपेश कुमार है. जिस पर विधि सम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. …………………………………………………………………………………… सौ शैय्या वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन कल सहरसा 6 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित सौ शैय्या वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का किया जायेगा. समारोह का मुख्य कार्यक्रम सदर अस्पताल परिसर में सुबह 12:15 बजे से 1:45 बजे तक निर्धारित है. इस दौरान 100 शैय्या वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल के उद्घाटन के साथ-साथ जिले के अन्य नवनिर्मित स्वास्थ्य भवनों का भी उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन के बाद संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक और विधान पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में नवनिर्मित स्वास्थ्य भवनों का अनावरण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें