सहरसा सदर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं चेन झपटमारी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए सहरसा पुलिस ने अंतर जिला झपटमार गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पायी है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर गठित टीम द्वारा कटिहार जिले से कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सन्नी कुमार यादव, आकाश कुमार उर्फ रंगीला के रूप में हुई है. जो कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र का निवासी है. छह सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 13 निवासी सोनी कुमारी के गले से बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी. घटना के बाद पीड़िता द्वारा सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया था. जिसके आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर विशेष टीम द्वारा छानबीन किया जा रहा था. प्रेसवार्ता में जानकारी देते साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान, मानवीय सूचना व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते अभियुक्तों की पहचान की. टीम द्वारा अभियुक्तों को उनके कटिहार जिले के नया टोला बेराजगंज से गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है व सदर थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को पंचवटी चौक एवं 14 नवंबर को थाना चौक से कचहरी जाने वाले रास्ते पर चेन झपटमारी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधी नया टोला बेराजगंज कोढ़ा कटिहार निवासी सन्नी कुमार यादव व आकाश कुमार उर्फ रंगीला का अपराधिक इतिहास है. सन्नी कुमार यादव के खिलाफ शेखपुरा थाना कांड संख्या-33/18, कोढा थाना कांड संख्या-230/18 ,वीरपुर थाना कांड संख्या-290/23 सदर थाना सहरसा कांड संख्या-1243/24 ,1274/24 व आकाश कुमार उर्फ रंगीला के खिलाफ गोविंदगंज थाना कांड संख्या-171/19, बेतिया थाना कांड संख्या-712/19, नालंदा थाना कांड संख्या-80/21, शेखपुरा थाना कांड संख्या-203/21, 133/21, हाजीपुर थाना कांड संख्या-700/19, किशनगंज थाना कांड संख्या-336/24, सदर थाना सहरसा कांड संख्या-1243/24, 1274/24 दर्ज है. टीम में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि मनीष कुमार व जिला आसूचना इकाई के अधिकारी व कर्मी शामिल थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से चेन, अंगूठी व पांच मोबाइल फोन बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है