13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में ही भिड़ी एक आदमी की दो पत्नियां

थाने में ही भिड़ी एक आदमी की दो पत्नियां

सदर थाना में देखने को मिला हाई वोल्टेज ड्रामा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक प्रेमी जोड़े को बरामद कर सदर थाना लायी थी पुलिस सहरसा. सोमवार को सदर थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां सदर थाने की पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक प्रेमी जोड़े को बरामद कर सदर थाना लायी. उसके बाद सूचना पर पहुंची लड़के की पत्नी ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि लड़का पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. बावजूद लड़के ने प्रेमजाल में एक लड़की को फंसाकर उससे शादी कर ली. मामला शनिवार का है. जिसमें पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी गांव निवासी निरंजन कुमार सिंह ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुत्री के अपहरण को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री छवि प्रिया बीते दस जनवरी को अपनी छोटी बहन के साथ एमएलटी कॉलेज पार्ट टू का फॉर्म भरने आयी थी. जहां कॉलेज में दूसरे दिन आने को कहा गया तो छवि ने अपनी बहन को गौतम नगर मौसा के घर जाने के लिए बोलकर वहां से विदा कर दिया. उसके बाद जब उसे कॉल किया गया तो उसने मेला घूमकर थोड़ी देर बाद आने की बात कह मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. उसके बाद वह न तो अपने मौसा के घर पहुंची और न ही अपने घर पहुंची. उसके बाद आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया. उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू करते लड़की को शादीशुदा हालत में रविवार की रात नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सोनू झा के साथ उसके घर से बरामद कर लिया और दोनों को लेकर सदर थाना आ गयी. जहां लड़की के परिजन द्वारा काफी समझाने के बाद भी लड़की अपने परिजन के साथ जाने को तैयार नहीं थी. वहीं सूचना पर घंटों बाद पहुंची लड़के की पहली पत्नी सुपौल जिला के बकौर निवासी कल्पना झा अपने छोटे से बेटे के साथ सदर थाना पहुंच गयी और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया. पूछे जाने पर लड़के की पहली पत्नी कल्पना ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी. सोनू के पिता सुपौल में कोसी प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं. उसने बताया कि उसे चार साल का एक पुत्र भी है. उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता रहता था. जिसको लेकर कई बार महिला थाना सुपौल में आवेदन भी दिया था. लेकिन थाना द्वारा दोनों परिवार के लोगों सहित हम दोनों को भी बुलाकर समझा बुझाकर सुलह करा दिया जाता था. उसके कुछ दिन बाद ही लड़का द्वारा फिर से मारपीट किया जाने लगता था. जिसके कारण कुछ माह से वह अपने बच्चे के साथ मायके में ही रह रही थी. वहीं पूछे जाने पर छवि प्रिया ने बताया कि उसका और सोनू झा के बीच फेसबुक के माध्यम से 5 वर्ष पूर्व ही प्यार शुरू हुआ था. लेकिन चार वर्ष पूर्व उसकी शादी कल्पना झा के साथ हो गई. जिसके कारण उसने एक साल तक सोनू झा से बात करना छोड़ दिया था. लेकिन जब पता चला कि सोनू की उसकी पत्नी से नहीं बन रही है तो दोनों ने एक दूसरे से बात करना शुरू कर दिया. जहां रविवार को दोनों ने शादी कर ली. वहीं सोमवार को न्यायालय जाने के दौरान सोनू झा की पहली पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. जिसके बाद सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी ने मामला कोर्ट का बताकर प्रेमिका को बयान के लिए न्यायालय ले गयी. ……………………………………………………………………………………….. कोठिया ऐना पथ किनारे युवक का मिला शव, मातम महिषी. क्षेत्र के कोठिया ऐना पथ के किनारे कोठिया निवासी 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद होने से गांव में मातम का माहौल बना है. शव की पहचान कोठिया निवासी गुरुदेव यादव के पुत्र रणवीर कुमार के रूप में हुई है. मृतक के चाचा हरदेव यादव ने जानकारी देते बताया कि देर रात किसी ने मोबाइल से उसे बाहर बुलाया व रात भर वापस नहीं आया. शुबह में शव की बात सुन घटना की जानकारी मिली. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदलबल स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनों के द्वारा थाना को आवेदन अप्राप्त है. गांव में पुरानी रंजिश के कारण हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही. जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर हड़पने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सूबेदारी टोला वार्ड नंबर 44 निवासी स्वरूप लाल तांती ने उसी वार्ड के मो इरफान आलम एवं उसके पुत्र मो गुडडु, मो मंजर आलम व मो सलमान आलम के खिलाफ खरीदगी जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर हड़पने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि मैं गरीब एवं कानून पसंद व्यक्ति हूं. मेरी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही चिंताजनक है. पांच जनवरी को अपने पुत्र के साथ अपनी जमीन पर गया था. जहां मो इरफान एवं उसके तीनों पुत्र अचानक हरवे हथियार व थ्रीनट से लैस होकर आया और मेरे कनपटी पर सटा दिया. बोला अगर जमीन बेचोगे तो 50 लाख रूपया रंगदारी देना होगा. इसके बाद इरफान ने अपने पुत्र गुडडु मंजर एवं सलमान के साथ मिलकर मुझे बुरी तरह से मारपीट करते मेरे जेब से 3 हजार चार सौ पचास रूपया निकाल लिया और कहा ज्यादा उछल कूद मत करना, नहीं तो जान से मार देंगे. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………………….. मूक बधिर को धक्का मार किया जख्मी कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के दुधैला चावी टोला निवासी मूक बधिर राजकुमार नामक एक नाबालिग को गांव के ही एक ई-रिक्शा चालक दशरथ मुखिया ने ठोकर मार जख्मी कर दिया. जिसका इलाज एक निजी क्लीनिक में किया गया. इस संबंध में पीड़ित राजकुमार के पिता मन्नू साह ने सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. जिससे पीड़ित राजकुमार को उचित न्याय मिल सके. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें