आरपीएफ ने 7 बोरी चावल किया बरामद सहरसा. सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन से सील तोड़कर चावल की बोरी चोरी करते आरपीएफ ने रंगे हाथ दो महिला को गिरफ्तार किया है. इनके पास मौके से 7 बोरी चोरी की गयी चावल भी बरामद किया गया. फिलहाल दोनों महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आरपीएफ ने गुरुवार को खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम फारबिसगंज की तरफ से सुपौल-सहरसा के रास्ते मधेपुरा जा रही मालगाड़ी ट्रेन सहरसा कचहरी के पास रेलवे फाटक नंबर 32 और 33 के बीच सिग्नल नहीं मिलने की वजह से खड़ी थी. माल ट्रेन में चावल की बोरी भरी थी. इस दौरान 2 महिला खड़ी माल ट्रेन के एक कोच का सील तोड़कर गेट खोलकर अंदर घुसी और चावल की बोरी नीचे पटरी के पास गिराने लगी. तभी माल ट्रेन के गार्ड ने दोनों महिला को चावल की बोरी चोरी करते देखा तो तुरंत उसने सहरसा स्टेशन को सूचना दी. सूचना मिलते ही तुरंत आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, रणविजय बहादुर शर्मा अपनी टीम के पास मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों महिला को चावल की बोरी चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. साथ ही आरपीएफ ने मौके से चोरी की गयी 7 बोरी चावल भी बरामद किया. महिला आरोपी 45 वर्षीय मीना देवी पति स्वर्गीय शिव कुमार राय गंगजला चौक वार्ड नंबर 12 की निवासी है. जबकि दूसरी आरोपी 38 वर्षीय रंजन देवी पति अर्जुन दास गौतम नगर वार्ड नंबर 11 सहरसा की निवासी है. दोनों महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया गया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है