चार चक्का वाहन की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत

तेज रफ्तार में टाटा पंच कार ने दो वर्षीय बच्चे को रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:52 PM

बसनही थाना क्षेत्र महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत की घटना प्रतिनिधि, महुआ बाजार सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के महुआ मुसहरी टोला में सोमवार दोपहर करीब दो बजे तेज गति से आ रही एक कार ने दो वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी. जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 07 महुआ मुसहरी निवासी उमेश सादा का दो वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार अपने घर के आगे सड़क किनारे खेल रहा था, उसी दौरान महुआ बाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में टाटा पंच कार ने दो वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वाहन थाना क्षेत्र के खिलहा गांव निवासी अमित रजक का बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अग्रतर कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version