अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से दो युवक की मौत

अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से दो युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 5:49 PM

रोड नंबर 17 बलुआहाक्ष-गंडोल पथ के मुरली मोड़ के समीप हुई घटना एक त्तरकटैया प्रखंड के नंदलाली निवासी तो दूसरा था महिसरहो का रहने वाला महिषी. रोड नंबर 17 बलुआहाक्ष-गंडोल पथ के मुरली मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक सत्तरकटैया प्रखंड के नंदलाली निवासी दीप नारायण यादव का तीस वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार सुबह के पांच बजे अपने घर से दरभंगा दवाई लाने अपनी बाइक से जा रहा था. उसके पीछे महिसरहो पंचायत के महिसरहो निवासी गौरी साह का 38 वर्षीय पुत्र नथन साह भी बलुआहा में सवार हुआ. सुबह के घना कोहरा में विपरीत दिशा से आ रहे किसी भारी वाहन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते बताया कि बाइक सहित दोनों सवार को वाहन सड़क पर बीस मीटर से भी अधिक दूरी तक घसीटता गया. सड़क पर लोगों की आवाजाही शुरू होने तक दोनों तड़पते रहे व कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी, एसआई अमित कुमार व महिषी थाना के एसआई सुनील कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे व शव की तलाशी ली, ताकि नाम पता मालूम हो. रणवीर की जेब में आधार कार्ड मिला व नंदलाली निवासी होने की पुष्टि हुई. दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस को घंटों छानबीन में समय लगा. सड़क पर शव को देखने सैकड़ों की भीड़ लग गयी. दर्शकों में हीं किसी ने दूसरे सवार को महिसरहो के होने की पुष्टि की. पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी देते स्थल पर बुला कागजी खानापूर्ति करते शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. रणवीर के भाई रंजीत यादव का रो रोकर बुरा हाल था. उसने बताया कि उसका भाई पेशे से अमीन था व अपनी पत्नी का दवाई लेने सुबह पांच बजे घर से निकला था. उसे एक बेटा व एक बेटी भी है. घटना को लेकर मातम का माहौल बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version