साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:57 PM

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से मनोरी चौक जाने वाली एनएच 107 बायपास सड़क में साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार पड़रिया पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी धीरेन्द्र यादव का पुत्र अमित कुमार व छत्री यादव का पुत्र जयकांत कुमार टीवीएस राइडर बाइक से कुटी मशीन के टायर की मरम्मत कराने सोनवर्षाराज बाजार जा रहा था. इस दौरान दुर्गा मंदिर से मनोरी चौक जाने वाली बायपास सड़क में अचानक से साइकिल सवार के सामने आ जाने से बचाने के क्रम अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना बाद घायल दोनों युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल अमित को प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version