बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर से लगी ठोकर, एक की मौत, एक जख्मी

बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग में बीडीओ चौक चंदौर के समीप बुधवार को बैजनाथपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:16 PM

सौरबाजार. बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग में बीडीओ चौक चंदौर के समीप बुधवार को बैजनाथपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर सौरबाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की तहकीकात करते हुए मृतक बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बाइक सवार युवक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सौर बाजार स्थित वार्ड 4 निवासी मो रहमान के 20 वर्षीय पुत्र अफगान आलम बताया जा रहा है. वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक नगर पंचायत सौरबाजार वार्ड 3 मस्जिद रोड निवासी नसीम सिद्दीकी का 22 वर्षीय पुत्र मो नफीस सिद्दीकी उर्फ छोटू बताया जा रहा है. मृतक व जख्मी दोनों बाइक सवार युवक बुधवार को अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर दुकान का समान खरीदने सहरसा जा रहा था. उधर घटना की सूचना मृतक के परिजन को मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. खबर लिखे जाने तक जख्मी बाइक सवार युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. फोटो – सहरसा 26 – मृतक अफगान का फाइल फोटो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version