देसी पिस्टल सहित चार जिंदा कारतूस बरामद, बाइक जब्त सहरसा. गुरुवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक से गांधीपथ के रास्ते अवैध हथियार के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम को गश्ती के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की. गश्ती पदाधिकारी को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रौशन कुमार व ओम प्रकाश कुमार उर्फ सत्यम कुमार अवैध हथियार के साथ किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से जा रहा है. गश्ती पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ अंबेडकर छात्रावास के पास नाकाबंदी की. जहां पुलिस गाड़ी को देखकर बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर बाइक घुमा कर भागने लगा. सशस्त्र बल की सहायता से दोनों युवक को पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर सराही वार्ड नंबर 5/40 निवासी ओम प्रकाश कुमार उर्फ सत्यम कुमार व रौशन कुमार के पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. पिस्टल अनलोड करने पर उसमें से चार कारतूस पाया गया. इसके अलावा बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. ओम प्रकाश कुमार उर्फ सत्यम कुमार का आपराधिक इतिहास है. टीम में सदर थाना में पदस्थापित पुअनि ज्योतिष कुमार, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है