Loading election data...

अवैध कब्जाधारियों को दिया गया अल्टीमेटम

बाढ़ आश्रय स्थल की भौतिक जांच कर भेजी जा रही रिपोर्ट, अधिकांश बाढ़ आश्रय स्थल पर है अवैध कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 6:13 PM

बाढ़ आश्रय स्थल की भौतिक जांच कर भेजी जा रही रिपोर्ट अधिकांश बाढ़ आश्रय स्थल पर है अवैध कब्जा सिमरी बख्तियारपुर. जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ कई बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये थे. उस निर्देश के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी को अंचल क्षेत्र में निर्मित बाढ़ आश्रय स्थल तथा आपातकालीन अस्थायी चिन्हित बाढ़ आश्रय स्थल की भौतिक जांच कर आपदा प्रबंधन शाखा को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी शुभम वर्मा अपने कर्मियों के साथ सभी स्थायी व चिह्नित अस्थायी बाढ़ आश्रय स्थलों के भौतिक सत्यापन कर बारी-बारी से जिला को रिपोर्ट भेजना प्रारंभ कर दी है. इस प्रखंड में पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर धनपुरा पंचायत के भंवरी गांव, बेलवाड़ा पंचायत के कनरिया गांव, कोसी तटबंध के बाहर बेलवाड़ा पुनर्वास, महम्मदपुर, तरियामा पंचायत के तुर्की गांव, सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के गंगा प्रसाद टोला में निर्मित प्रत्येक बाढ़ आश्रय स्थल करीब 60-70 लाख की राशि निर्मित है. हालांकि सरकार की लापरवाही, स्थानीय प्रशासन की उदासीनता व संबंधित विभागों की अकर्मण्यता के कारण सभी आश्रय स्थल अवैध कब्जा का शिकार हो गया है. असामाजिक तत्व अपराधी, गंजेड़ी-भंगेड़ी का अड्डा हो गया है. जब से बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण हुआ है. तब से इस क्षेत्र में न तो वैसी बाढ़ आयी है एवं न ही एक भी बाढ़ पीड़ित को आश्रय स्थल का सहारा लेना पड़ा है. हां, बाढ़ आश्रय स्थल दबंग, छोटे छोटे किसान, स्थानीय लोगों को मवेशी, चारा, खेतों की फसल, गरीब गुरबों का बसेरा के साथ मियां, बीबी, बाल-बच्चे का आशियाना जरूर बन गया है. महमदपुर का निर्मित बाढ़ आश्रय स्थल तक जाने का रास्ता तक नहीं है. मुख्य सड़क से करीब 500 मीटर की दूरी पर गड्ढ़े में निर्मित है. थोड़ी सी बाढ़ आ जाने पर कमर भर पानी में तैरकर या नाव के सहारे जाना पड़ता है. सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि उक्त स्थायी बाढ़ आश्रय स्थल के अलावे आपातकालीन अस्थायी बाढ़ आश्रय स्थल पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर उत्क्रमित माध्यामिक विद्यालय घोघसम, उत्क्रमित माध्यामिक विद्यालय कठडुमर, मध्य विद्यालय आगर, मध्य विद्यालय कबैया, उत्क्रमित माध्यामिक विद्यालय धनपुरा, पूर्वी कोसी तटबंध के बाहर मध्य विद्यालय तिलाठी बनाया गया है. जिसका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला को भेज भी दी गयी है तथा और भेजा भी जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर खाली करने का आदेश प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अंचल प्रशासन अलर्ट मोड में है. स्थायी व अस्थायी बाढ़ आश्रय स्थल का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. अवैध रूप से कब्जाधारियों को एक सप्ताह के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है. -शुभम वर्मा, अंचलाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version