13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित चार दिवसीय उमंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान के साथ किया गया.

सहरसा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में चार दिवसीय खेल महोत्सव उमंग का समापन समारोह संस्थान परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि संस्थान विकास सोसाइटी सदस्य विवेक विशाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स कोसी रीजन अध्यक्ष अर्जुन दहलान मौजूद थे. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान के साथ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते संस्थान प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार एवं अतिथियों ने बताया कि खेलकूद हमारा शारीरिक, मानसिक विकास के साथ अवसाद नियंत्रण का भी एक जरिया है. कार्यक्रम के दौरान उमंग के तहत होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. क्रिकेट के विजेता मैकेनिक टीम, वॉलीबॉल के विजेता इलेक्ट्रिकल टीम, कबड्डी के विजेता मैकेनिकल टीम, बैडमिंटन एकल प्रतिस्पर्धा विजेता जयप्रकाश कुमार एवं जोड़ीदार प्रति स्पर्धा विजेता जयप्रकाश कुमार एवं मुन्ना कुमार रहे. दौड़ प्रतियोगिता में निशा कुमारी, नेहा कुमारी एवं सुप्रिया कुमारी विभिन्न श्रेणियां में विजेता रही. शतरंज बालक में जुनैद अख्तर एवं लड़कियों में निधि कुमारी विजेता रही. इसके अलावे विभिन्न खेल लेखनी, संगीत, चित्रकला में केवल कुमार, रुपाली कुमार, तितिशा तेजस्विनी, ओम, सनी कुमार, प्रिया कुमारी, अभिषेक कुमार, चंद्रमणि कुमारी, निगम जोशी, काजल कुमारी, गुड्डी कुमारी, लक्की कुमारी, हर्ष कुमार, अभिषेक देव, रोहित कुमार, दीपक कुमार यादव, आयुष कुमार, सीतांशु कुमार, मोहित आनंद, हंसराज, किशन कुमार, आदित्य सिंह विजेता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें