शादी समारोह से लौट रहे चाचा-भतीजा की दुर्घटना में मौत
शादी समारोह से लौट रहे चाचा-भतीजा की दुर्घटना में मौत
महिषी. बहोरवा पावर सब ग्रिड स्टेशन से पश्चिम देर रात बाइक की टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर जलई ओपी अध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार मौके पर पहुंचे व मृतकों का पता लगा कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतकों की पहचान दरभंगा जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के मलई निवासी अमरजीत कुमार व कुंदन कुमार के रूप में हुई है. मृतकों की पहचान पर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार रिश्ते में अमरजीत चाचा था जबकि कुन्दन उसका भतीजा था. रविवार को दोनों चाचा-भतीजा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. बारात में खाना खाने के बाद दोनों बाइक से देर रात वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है