21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित वाहन ने घर के सामने बैठी महिला को रौंदा, मौत

अनियंत्रित वाहन ने घर के सामने बैठी महिला को रौंदा, मौत

जख्मी 65 वर्षीय वृद्ध महिला की इलाज के दौरान हो गयी मौत एक अन्य महिला ने किसी तरह बचायी अपनी जान, नशे में धुत था चालक पांच घंटे तक सड़क जाम, रात एक बजे तक ग्रामीणों व पुलिस की बीच रहा तनाव का माहौल सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षाराज एनएच 107 सड़क मार्ग के पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बिहार राज्य खाद्य निगम की एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन शनिवार रात घर के सामने बैठी एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला को रौंदते हुए एक घर में जा टकरायी. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसके बाद जख्मी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी स्व.लक्ष्मी साह की 65 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी थी. मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य खाद्य निगम की सरकारी गाड़ी संख्या बीआर 19 जीए 0261 का चालक तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी लेकर आ रहा था. जैसे ही वह पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचा कि घर के सामने बैठी वृद्ध महिला को रौंदते हुए एक घर से जा टकराया. जिस घर में जाकर वाहन टकराया, वहां भी एक महिला घर के सामने ही बैठी थी. लेकिन गनीमत रही कि महिला किसी तरह अपना जान बचा कर वहां से भाग निकली. बताया जाता है कि चालक नशे में धुत था और चालक ने पुरानी बाजार के आसपास कई घरों में टक्कर मारते हुए उक्त महिला को रौंद दिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद आक्रोशित हुई भीड़ शनिवार देर रात पुरानी बाजार के समीप हुई घटना के बाद भीड़ आक्रोशित हो गयी. जिसके बाद देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना ले जाने की तैयारी में थी कि ग्रामीणों ने वाहन को थाना ले जाने का विरोध शुरू कर दिया और चालक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. आक्रोशित भीड़ के सामने पुलिस की एक ना चली. ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने भी भीड़ को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे. भीड़ इतना उग्र हो गयी कि पुरानी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मौके पर कई थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. पुलिस से होती रही नोक-झोंक शनिवार देर रात हुई महिला के मौत के बाद करीब ग्यारह बजे मृतक का शव जैसे ही एंबुलेंस से उसके घर पुरानी बाजार पंहुचा कि स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जिसके बाद पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले जाने की तैयारी में जुट गयी. जैसे ही इस बात की भनक ग्रामीणों को हुई कि भीड़ आक्रोशित हो गयी. इस दौरान रुक-रुक कर आक्रोशित भीड़ और पुलिस में कई बार नोंक झोंक हुई. हालांकि पुलिस संयमित होकर बार-बार आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास करती रही. लेकिन आक्रोशित भीड़ के सामने पुलिस की एक ना चली. ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. पांच घंटे तक सड़क रहा जाम शनिवार देर रात वाहन की टक्कर से हुई महिला के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 सड़क मार्ग को दोनों तरफ से बांस बल्ला लगा कर मुआवजे सहित अन्य मांग को लेकर करीब पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने वापस ग्रमीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस बीच लोग मृत महिला के शव को भी बीच सड़क पर रख कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता रितेश रंजन और नप उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भाजपा नेता रितेश रंजन ने जिलाधिकारी से फ़ोन पर वार्ता कर घटना की जानकारी से अवगत कराया. जिसके बाद जिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद धीरे – धीरे मामला शांत हुआ. जिसके बाद रात करीब एक बजे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार द्वारा कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मृतक महिला के शव को रविवार को पोस्टमार्टम करा कर रविवार को स्वजनों को सौंप दिया. वहीं घटना की सूचना पर शनिवार देर रात पहुंची आरओ खुशबू कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के स्वजनों को बीस हजार रुपए का नगद लाभ दिया. रात करीब डेढ़ बजे मामला पूरी तरह शांत होने के बाद पुलिस जेसीबी मशीन की मदद से धक्का देने वाले वाहन को थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें