आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुरली बसंतपुर पंचायत में लगेगा शिविर

आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुरली बसंतपुर पंचायत में लगेगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:26 PM

कहरा. सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर समग्र विकास को धरातल पर लाने के लिए पंचायत स्तर पर बारी-बारी से सभी विभागों के अधिकारियों को पंचायत में ही जा कर समस्या को समाधान करना होगा. इसके तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को मुरली बसंतपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मुरली बसंतपुर पंचायत के विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सभी अधिकारियों की मौजूदगी में एक शिविर का आयोजन किया गया है. बीडीओ कुमारी सपना ने बताया कि मुरली बसंतपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें राजस्व, मनरेगा, शिक्षा, बिजली सहित अन्य विकास योजनाओं से संबंधित सभी अधिकारियों को पत्र के द्वारा अपने अपने शिविर मे उपस्थित रहने की सूचना दे दी गयी है. शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत के मरीजों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है. कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार सौरबाजार . पुलिस ने थाना क्षेत्र के समदा गांव से ब्रह्मदेव मेहता के पुत्र को प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर बबलू कुमार को कोरेक्स बचने के आरोप में पूर्व के प्रतिवेदित कांड में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन द्वारा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version