सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 6:11 PM

कारा अधीक्षक ने वरीय अधिकारियों को भेजा पत्र, दी विस्तृत जानकारी सहरसा . सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार के सुबह विचाराधीन बंदी प्रमोद कुमार शर्मा की मौत को लेकर मंडल कारा अधीक्षक अमित कुमार ने विभागीय अधिकारियों व जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना प्रेषित की है. उन्होंने कहा कि विचाराधीन बंदी प्रमोद कुमार शर्मा पिता महादेव शर्मा निवासी समेली वार्ड 26, थाना कुरसेला जिला कटिहार, सहरसा थाना कांंड संख्या 884/24 के तहत 27 अगस्त को संध्या में कारा में प्रवेश पाया. कारा प्रवेश के समय बंदी के शरीर में कंपन्न हो रहा था व कारा प्रवेश के पूर्व सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांंच की पर्ची में बंदी को अस्पताल में एडमिट करने का निर्देश लिखित था. बंदी का कारा में नामांकन करने के तुरंत बाद सदर अस्पताल में प्राण रक्षार्थ भर्ती करा दिया गया. बंदी को 29 अगस्त की संध्या में सदर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया व कारा में वापस आया. फिर से 30 अगस्त को दोपहर में बंदी के शरीर में कंपन्न एवं असामान्य व्यवहार प्रदर्शित हुआ. कारा चिकित्सक द्वारा बंदी का इलाज किया गया व बेहतर चिकित्सा एवं प्राण रक्षार्थ बंदी को सदर अस्पताल भेजा गया. जहांं बंदी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि शनिवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई है कि सदर अस्पताल में विचाराधीन बंदी प्रमोद कुमार शर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है. बंदी की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा स्थापित निर्देशानुसार मृत बंदी का इनक्वेस्ट, पोस्टमार्टम व अपेक्षित अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version