23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ व सीनेट सिंडिकेट चुनाव पर विश्वविद्यालय ने भरी हामी

छात्र संघ व सीनेट सिंडिकेट चुनाव पर विश्वविद्यालय ने भरी हामी

मेजर गौतम ने सिंडिकेट बैठक में गंभीरता से उठाया कई मुद्दे सहरसा . शनिवार को संपन्न हुई सिंडिकेट की बैठक में एक बार फिर सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने विभिन्न मुद्दों को गंभीरता पूर्वक उठाया. जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये. मेजर गौतम कुमार ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में जितनी परीक्षाएं, कॉपी मूल्यांकन हुआ, उसका पारिश्रमिक भुगतान अभी तक नहीं हुआ. जिसके कारण दुर्गापूजा, ईद, दीपावली, छठ पूजा जैसे पर्व फीके पड़े. उनके भुगतान की ईमानदार कोशिश नहीं हुई. जिस पर कुलपति ने सदन को बताया कि कुछ कॉलेज का भुगतान कर दिया गया. कुछ कॉलेज का एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा. अधिकांश प्रकिया पूरी हो गयी है. संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों के अहर्ता पूरी करने वाले शिक्षकों को टेबलेटर, पर्यवेक्षक व पदाधिकारी की जिम्मेदारी दिए जाने की मांग की पर कुलपति ने कहा कि टेबलेटर, पर्यवेक्षक बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय कार्य करेगी. एकेडमिक सीनेट, सीनेट, सिंडिकेट व छात्र संघ चुनाव अविलंब कराने की मांग मेजर गौतम ने मजबूती से उठाई. उन्होंने कहा कि जिसको लेकर सदन में पूर्व में ही निर्णय हुआ था, जो अब तक लागू नहीं हुआ. सीनेट का चुनाव विगत सात वर्षों से नहीं हुआ है. जिस पर कुलपति ने छात्रसंघ की तिथिवार घोषणा की. वहीं मतदाता सूची तैयार कर जल्द ही सीनेट, सिंडिकेट चुनाव करने की बात कही. एकेडमिक सीनेट के संबंध में राजभवन से अनुमति नहीं आने की बात कही. मेजर गौतम ने महाविद्यालयों में पीटीआई नहीं होने पर सवाल खड़े करते कहा कि इससे खेल में बेहतर की उम्मीद संभव नहीं है. जिस पर कुलपति ने प्रधानाचार्यों को अपने स्तर से पीटीआई की व्यवस्था करने को कहा. मेजर गौतम ने बताया कि बैठक में सकारात्मक बहस हुई है. अब देखना है कि फैसला जमीन पर कितनी तेजी से उतरता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें