विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक की चल रही परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक की चल रही परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:04 PM

कदाचार मुक्त परीक्षा संचलन से हुए संतुष्ट सहरसा . भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तहत चल रहे सीबीसीएस कोर्स के स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्र पर ली जा रही है. परीक्षा केंद्र पर शनिवार को द्वितीय पाली में विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो शंकर कुमार झा औचक निरीक्षण करने बनवारी शंकर महाविद्यालय पहुंचे. उन्होंने परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया एवं शांतिपूर्ण चल रहे परीक्षा से संतुष्ट हुए. परीक्षा केंद्र पर शनिवार को प्रथम पाली में एसईसी विषय की परीक्षा ली गयी. प्रभारी प्राचार्य प्रो शिवनारायण यादव एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो जयप्रकाश झा ने बताया कि प्रथम पाली में 485 छात्र- छात्राओं में 494 उपस्थित रहे. वहीं दूसरे सत्र में एसईसीबी की परीक्षा में 529 छात्र-छात्राएं की परीक्षा ली गयी. वहीं प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर डॉ सुमन कुमार झा की उपस्थिति में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है. मौके पर प्रो अहमद हुसैन, डॉ दीपक कुमार सिंह, प्रो उमेश कुमार, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो शिवकुमार यादव, प्रो शोएब आलम, प्रो देवेंद्र यादव सहित अन्य वीक्षक परीक्षा संचालन में सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version