15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोनल इवेंट्स जीतनेवाले खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय देगी नौकरी : कुलपति

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन

सहरसा. सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय खेल मैदान में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवं महिला दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय की टीम ने एमएलटी कॉलेज की टीम को 2-0 से हराया. बीएनएमयू के कुलपति प्रो डॉ विमलेन्दु शेखर झा, कुलसचिव प्रो डॉ विपिन कुमार राय, प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह, विश्वविद्यालय क्रीड़ा निदेशक डॉ अबुल फजल, संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर टॉस किया. वहीं, खेल के समापन पर विजेता टीम व उप विजेता टीम को कुलपति ने ट्रॉफी दिया. समापन समारोह में आगंतुक कुलपति सहित अतिथियों को चादर, पुष्प व खेल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. कुलपति प्रो डॉ झा ने कहा कि पिछले 10 माह पूर्व जब उन्होंने योगदान लिया तो समीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय में खेल की गति पिछले कई वर्षों से शून्य पायी. इसको दूर करने के लिए विवि प्रशासन व कॉलेज को दिशा निर्देश दिया. बहुत दिनों के बाद पूरी गतिविधि के साथ विवि में विभिन्न खेल का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के दौरान सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय को हॉकी खेल के आयोजन का दायित्व दिया गया. प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में अच्छे तरीके से खेल का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को जो भी इवेंट्स एवं अन्य आयोजन की जिम्मेदारी दी जाती है, उसे अच्छे तरीके से संपन्न कराया जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की जो भी खिलाड़ी जोनल इवेंट्स जीत कर आयेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलकर खेल गतिविधि को आगे बढ़ा रही है. विश्वविद्यालय की टीम राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरायेगी. वहीं आगामी 19 नवंबर से 24 नवंबर तक संबलपुर विश्वविद्यालय के राउरकेला खेल मैदान में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम जायेगी. मंच संचालन डॉ आर्य सिंधु ने किया. मौके पर डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ गौतम कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अनंत कुमार सिंह, किशोर झा, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ मनोज पाण्डेय, डॉ लीना सिंह, डॉ सुमन स्वराज, डॉ कोमल वर्मा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ गौरी, डॉ गायत्री कुमारी, सुधा कुमारी, रबाब फातमा, डॉ गणेश झा, डॉ गोपाल कुमार, डॉ विभूति भूषण, डॉ सुभाष कुमार, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ अनवारूल हक, डॉ पंकज कुमार, डॉ रंजन कुमार सिंह, एमएलटी कॉलेज टीम मैनेजर प्रियरंजन, अभिनय कुमार सिन्हा, धर्मब्रत चौधरी, ब्रजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 17 – विजेता को ट्रॉफी देते कुलपति व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें