6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे

अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे

महुआ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना क्षेत्र के पूर्वी बेलेठा से पश्चिम मोड़ के समीप रविवार देर शाम करीब सात बजे अज्ञात बदमाशों ने डेयरी पर दूध देने जा रहे युवक पर गोली चला दिया. जिसमें युवक बाल-बाल बच गया. मिली जानकारी अनुसार बसनही थाना क्षेत्र के पूर्वी बैलेठा वार्ड संख्या चार निवासी जयकिशोर यादव का पुत्र बाबू साहब उर्फ डोमा कुमार शाम करीब सात बजे घर से दूध लेकर डेयरी पर पश्चिमी बैलेठा जा रहा था कि घर से दो सौ मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. जिसे युवक बाल-बाल बच गया. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित युवक ने थाने लिखित आवेदन दिया है. जिसमें एक को नामजद किया है. मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा. जमीन विवाद को लेकर एसडीपीओ को दिया आवेदन महुआ बाजार . प्रखंड क्षेत्र के काशनगर थाना स्थित मौरा चौक के समीप अज्ञात हथियार बंद नकाबपोश से मिलकर जमीन पर जबरन कब्जा कर जेसीबी से मिट्टी कटा लिए जाने को लेकर पीड़ित बसनही थाना क्षेत्र जमुनिया वार्ड 11 निवासी महेश कुमार ने एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर को आवेदन दे कार्रवाई की मांग की. पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन देने के बावजूद विपक्षी दबंगों पर थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी. अंत में पीड़ित ने कहा कि जमीन विक्रेता स्वयं उन्हें केवाला के माध्यम से बिक्री किया है. जो स्वयं विक्रेता के नाम से खतियान में भी अंकित है. बावजूद कुछ दबंगों द्वारा जबरन हथियार के बल पर जमीन कब्जा कर घर बना रहा है. जब भी काशनगर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी जाती है तो उसके द्वारा बताया जाता है की वो अपने हिस्से के जमीन में घर बना रहा है. जबकि दबंगों द्वारा अपना जमीन छोड़कर उनके जमीन में घर का निर्माण किया जा रहा है. इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया में मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें