शहर के दो ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने किया चोरी का प्रयास

सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौक स्थित न्यू कमल ज्वेलर्स में चोरों द्वारा चोरी के असफल प्रयास किए जाने को लेकर डीबी रोड वार्ड 14 निवासी सोहन कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:46 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौक स्थित न्यू कमल ज्वेलर्स में चोरों द्वारा चोरी के असफल प्रयास किए जाने को लेकर डीबी रोड वार्ड 14 निवासी सोहन कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि उनके दहलान चौक धर्मशाला रोड में न्यू कमल ज्वेलर्स में मंगलवार की देर रात्रि दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया गया. दुकान शहर के व्यस्ततम व मुख्य जगह पर स्थित है व दुकान के आसपास और कई सोने चांदी की दुकान हैं. ऐसे व्यस्ततम जगह पर चोरी की घटना काफी चिंतनीय है. दुकान के सुरक्षा के प्रति हमेशा चिंता बनी रहती है. उन्होंने दहलान चौक धर्मशाला रोड में रात्रि गश्ती बढ़ाने व सुरक्षा से संबंधित आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. वहीं सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राज्य लक्ष्मी ज्वेलर्स में भी मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. मालिक मनीष राज ने बताया कि दुकान का ताला तोड़ते समय निकट में हो रही शादी से चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके. लोगों द्वारा हल्ला किये जाने पर चोर मौके से भाग निकले. वारदात सीसीटीवी में कैद है. इसे लेकर उन्होंने भी सदर थाना में आवेदन दिया है. ………………. जिला पुलिस की बड़ी उपलब्धि, विशेष अभियान में 62 गिरफ्तार सहरसा. एसपी हिमांशु के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया गया कि मंगलवार को जिले में कुल 62 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इसमें से 33 अभियुक्त को जेल भेजा गया. वहीं 29 अभियुक्त को रिकॉल पर मुक्त किया गया. उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी 23 सम्मन का निष्पादन किया गया है. वहीं 55 वारंट का भी निष्पादन किया गया. साथ ही छह कुर्की का निष्पादन किया गया. इसमें विभिन्न कांडों के 17 वारंटी गिरफ्तार किये गये. वहीं शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए 26 लीटर देसी शराब व छह सौ एमएल कोडिंग युक्त कफ सीरप बरामद किया गया. मद्य निषेध कांड में आठ लोगों को गिरफ्तारी किया गया, जबकि शराब सेवन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी हिमांशु ने बताया कि अपहरण कांड में एक की गिरफ्तारी की गयी, जबकि दहेज हत्या कांड में एक, हत्या के प्रयास कांड में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी, अनुसूचित जाति जनजाति कांड में एक की गिरफ्तारी, पोक्सो एक्ट में एक की गिरफ्तारी, छिनतई कांड में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने व सुरक्षित वहां परिचालन के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसमें एक लाख 37 हजार, पांच सौ रुपये राजस्व के रूप में जमा किया गया है. साथ ही दो बाइक बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में यातायात पुलिस द्वारा 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. …………. 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त सहरसा. सदर थाना के टीओपी दो में पदस्थापित पुअनि रामावतार यादव ने गुप्त सूचना पर बेंगहा वार्ड 10 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर बेंगहा वार्ड 10 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पुलिस को देख एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति भागने लगा. जिन्हें संदेह के आधार पर पीछा कर बाइक पर रखे बोरा सहित पकड़ लिया गया. पकड़े गये दोनों युवक ने अपना नाम पिंटू कुमार पिता बेचन यादव व निर्मल कुमार पिता मुकेश यादव दोनों बिहरा थाना क्षेत्र के आरण बिशनपुर निवासी बताया. तलाशी के दौरान पल्सर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 ई 1659 पर रखा बोरा खोलकर देखा तो उसमें उजले रंग के दो लीटर वाला छह पारदर्शी पानी में कुल 12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. बरामद देसी चुलाई शराब के साथ दोनों गिरफ्तार तस्कर को सदर थाने के सुपुर्द कर दिया गया. ………… साइकिल चोरी को लेकर दिया आवेदन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटरहा वार्ड 36 में रह रहे नवहट्टा नारायणपुर के आठवीं कक्षा के छात्र रजनीश कुमार ने शॉपिंग कांप्लेक्स में लगी साइकिल चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि गार्ड की निगरानी में शॉपिंग कांप्लेक्स के पार्किंग में साइकिल लगाने के बाद अंदर सामान लेने गया था. जब लौटा तो साइकिल पार्किंग में नहीं थी. खोजबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पाया कि गार्ड साइकिल चोरी कर रहा है. उन्होंने कक्षा जाने में हो रही परेशानी को देखते साइकिल बरामदगी की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version