अज्ञात चोरों ने सब्जी के थोक विक्रेता के दुकान में की चोरी
अज्ञात चोरों ने सब्जी के थोक विक्रेता के दुकान में की चोरी
सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल रोड स्थित सब्जी के थोक विक्रेता के दुकान को अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने दुकान में रखी सब्जियों की चोरी कर मौके का फायदा उठा भाग खड़ा हुआ. घटना के संबंध में दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि प्रतिदिन के भांति बुधवार को वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. जैसे ही वह गुरुवार सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि उसके दुकान के काउंटर के गल्ला को चोरों द्वारा तोड़ने की कोशिश की गयी थी. जिसके बाद उसे चोरी होने की आशंका हुई. इसके बाद जब उसने अपने दुकान की बारीकी से जांच की तो देखा कि चोरों ने उसके दुकान से एक कैरेट टमाटर सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे से पहले दुकान में प्रवेश किया. उसके बाद चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार खोल कर उसके दुकान के गल्ला को तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि गल्ला नहीं टूटा तो चोरों ने सब्जियों पर ही हाथ साफ कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है