14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के बंटवारे पर बवाल, पुलिस ने शांत कराया मामला

पुलिस ने शांत कराया मामला कायम है तनावपूर्ण स्थिति

कायम है तनावपूर्ण स्थिति पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार चौक के समीप पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर चार सगे भाइयों के बीच आपसी समन्वय के अभाव में तनावपूर्ण स्थिति कायम हो गयी. तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पाकर अंचल प्रशासन व पस्तपार पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित तो कर लिया गया है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पस्तपार मुख्य बाजार स्थित चौक के समीप तीन कठ्ठा साढे बारह धूर जमीन जिस पर वर्तमान में अमला साह के नाम से लकड़ी का आरा मिल चल रहा है तथा दूसरा खेतीहर जमीन जो तकरीबन 15 बीघा है, को लेकर मामला चारों भाइयों के बीच विवाद का कारण बना हुआ है. बता दें कि उक्त सभी विवादित जमीन का पूर्व में स्थानीय ग्रामीण, रिश्तेदारों व पंचों के द्वारा मौखिक रूप व कागजी तौर पर आपसी बंटवारा चारों भाइयों के बीच कर दिया गया था. जिसके बाद कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य रही. इस दौरान विपिन गुप्ता एवं उनकी पत्नी का लंबी बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया. दोनों पति-पत्नी के निधन के कुछ दिनों के बाद प्रथम पक्ष के अनिल गुप्ता पिता स्व विपीन गुप्ता को दूसरे पक्ष के महेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, राजेश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से यह कहा गया कि पैतृक संपत्ति में तुम्हारा कोई हिस्सा नहीं होगा. पैतृक संपत्ति व जमीन में तीनों भाइयों के द्वारा हिस्सा दिए जाने से इंकार किए जाने पर प्रथम पक्ष के अनिल गुप्ता के द्वारा फिर से सामाजिक स्तर पर बैठक कर पैतृक जमीन व संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की. जिससे नाराज होकर दूसरे पक्ष के तीनों सगे भाइयों के द्वारा प्रथम पक्ष के अनिल गुप्ता को हिस्सा दिए जाने से पंचों की उपस्थिति में इंकार कर दिया गया. जिसके बाद ग्रामीण पंचों की सलाह पर प्रथम पक्ष के अनिल गुप्ता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगायी. न्यायालय के द्वारा मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर जमीन के उपलब्ध साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है. इधर कुछ दिन पूर्व दूसरे पक्ष के महेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता व राजेश गुप्ता ने पस्तपार बाजार स्थित मुख्य बाजार चौक के समीप तीन कठ्ठा साढे बारह धूर जमीन पर बाहरी कुछ असामाजिक तत्वों के सहयोग से पक्का मकान के भवन निर्माण कार्य शुरू किए जाने के लिए खुदाई शुरू कर दी. जिस पर उनके भाई अनिल गुप्ता सहित उनके परिजनों के द्वारा आपत्ति करते हुए काम को रोक दिया. चारों भाइयों के बीच अपशब्द भाषा का प्रयोग किए जाने के साथ साथ मारपीट की नौबत आ गयी. तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों से जमीन विवाद से जुड़े सभी बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत दी. साथ ही जमीन के सभी साक्ष्य के साथ थाना में जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया. इस दौरान थाना से जनता दरबार में हाजिर होने के लिए नोटिस भी जारी कर दोनों पक्षों से तामिला भी करवाया. जनता दरबार में दोनों पक्षों के द्वारा उपलब्ध करवाये गये साक्ष्य के अवलोकन के बाद पदाधिकारी द्वय ने साफतौर पर निर्देश देते हुए कहा कि विवादित जमीन का मामला सक्षम न्यायालय सब जज के यहां विचाराधीन है. इसलिए दोनों पक्ष न्यायालय से आदेश आने तक विवादित जमीन पर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे. दिशा निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत अंचल निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि विवादित जमीन का मामला सक्षम न्यायालय में विचाराधीन है. इसलिए दोनों पक्षों को पस्तपार थाना में आयोजित जनता दरबार के माध्यम से कड़ी हिदायत दी गयी है. अगर किसी भी पक्ष के द्वारा निर्देश का उल्लंघन किया गया तो शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए स्थानीय पस्तपार पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें