सहरसा. 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए. जिला व सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस वर्ष 2011 से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया था. इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर करेंगे हम है. एक प्रबुद्ध नागरिक के रूप में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम ना सिर्फ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बल्कि नये मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर एडीजे सुधीर कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी, सीजेएम संतोष कुमार, नितेश कुमार, डीएलएसए सचिव अभिमन्यु कुमार, शिव श्रुति, सुदेश कुमार, रोहित अमृतांशु, कर्मी रंजन कुमार, निसार अहमद, नसीम अहमद, सर्वेन्दु सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, दीप नारायण यादव, जय नारायण रजक, जेपी वर्मा, सूरज कुमार, सतीश कुमार, मनीषा कुमारी, प्रिया श्री, रितेश कुमार, चंदन कुमार, अंजनी कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है