ग्रीन पटाखा का उपयोग करें और मिट्टी के दीये जलायें

छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 6:41 PM

सहरसा दीपावली की पूर्व संध्या पर विभिन्न विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जीवन दीप स्कूल, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, होली मिशन स्कूल समेत कई विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी और छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया. जीवनदीप स्कूल में एक सामूहिक रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग प्रथम से वर्ग अष्टम तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक सुंदर रंगोली बनाने की प्रतियोगिता हुई. जिसमें सभी छात्रों ने सम्मिलित रूप से भाग लिया. इन छात्रों में प्रियंका, नौशीन, प्रीति, साक्षी, निधि, आर्या, राखी, नंदिनी, सोनी, शिल्पी, परिणीता, आशा मयूरी, मौसम, काव्या, आंचल, राधिका, पल्लवी, स्मृति, शीला, प्रिया, मिनाक्षी, अंशु, आराध्या, दीपाली, दिव्या, मेहसावा नाज़ एवं अन्य सभी लड़कियां शामिल थी. बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. बच्चों का मार्गदर्शन करने में सभी वर्ग के शिक्षकों ने सहयोग किया. शिक्षक प्रकाश, राजेंद्र झा, मनोज झा, संजय चौधरी, सविता झा, चंदन सिंह, चंदन मिश्रा, संजय बिहारी सिंह, विजय, संजय ठाकुर व अन्य शिक्षक खड़े होकर छात्रों का हौसला बढ़ाते रहे. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अमृता सिंह ने कहा कि बच्चे ग्रीन पटाखा का उपयोग करें और मिट्टी के दीये जलायें. प्रदेश से प्रकृति को सुरक्षित सुसज्जितऔर पर्यावरण को बेहतर रखने की मुहिम में आप शामिल हो. उधर न्यू होराइजन इंटरनेशनल स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया. छात्रों में स्नेहा, अड्या, कमोलिका सिंह, लीशा, सृष्टी, साक्षी, अंजलि, अंशराज, अनुशिका अन्नू प्रिया, श्रेया राज, पीहू व अन्य छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप अ से प्रथम स्थान पर कमोलिका सिंह, स्नेहा कुमारी व आद्या सम्मलित रूप से चयनित हुई एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में अंश राज, अंजलि सिंह एवं लीशा कुमारी रही. ग्रुप अ में बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन रंगोली शिवलिंग, डमरू और त्रिशूल के साथ रंगोली बनायी. उपविजेता की टीम ने मोर को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया. सभी विजेता बच्चों को स्कूल के निदेशक ई मणि भूषण सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर निदेशक ई मणि भूषण सिंह ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ पर्व और परंपरा, देवी-देवताओं के प्रति हमारी आस्था इन सब बातों का भी ज्ञान अवश्य देना चाहिए. जिससे उन्हें हमारी संस्कृति भी ज्ञात रहे. उधर होली मिशन स्कूल में भी बच्चों ने रंगोली बनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version