घर में करता था अवैध हथियार का कारोबार, गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, राइफल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, राइफल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार साइबर डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी मामले की जानकारी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सराही से मंगलवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घंटों छापेमारी कर अवैध राइफल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते कहा कि मंगलवार की शाम सदर थानाध्यक्ष को जिला आसूचना इकाई के द्वारा सूचना मिली कि सराही वार्ड नंबर 5/40 निवासी किशोर कुमार शर्मा पिता विनोद शर्मा अपने घर में अवैध हथियार का कारोबार करता है. मिली सूचना पर सदर थाना की पुलिस टीम जिसमें सदर थानाध्यक्ष पुनि श्रीराम सिंह, पुअनि सुजाता रानी, पुअनि मनीष कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी सहित सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे, ने उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की. उसी दौरान देखा कि पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास कर रहा है. जिसे साथ के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति की जब विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके पहने हुए कपड़े के अलावा कुछ नहीं पाया गया. वहीं पकड़े गये व्यक्ति के घर की जब विधिवत तलाशी लेना शुरू की तो तलाशी के क्रम में किशोर कुमार शर्मा के घर के उत्तर पूरब कोना पर स्थित कमरे में लगी लकड़ी की चौकी में बना बॉक्स में छुपाकर रखा एक रायफल व एक मैगजीन बरामद किया. जिसका मैगजीन खोलने पर मैगजीन खाली पाया गया. जबकि बरामद हथियार के संबंध में पकड़े गये व्यक्ति से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि हथियार का लगभग सभी पार्ट मुंगेर से खरीदकर लाता हैं और रायफल का पार्ट पुर्जा घर पर खुद से सेट कर उसे बेचता है. पूछताछ में खरीद बिक्री को लेकर जब पूछा गया तो उसने कुछ भी नहीं बताया. वहीं पकड़े गए व्यक्ति का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें सदर थाना में पूर्व से 5 मामला दर्ज है. जिसमें चोरी, लूट, डकैती सहित आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है. सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते युवक गिरफ्तार वहीं प्रेसवार्ता के दौरान साइबर डीएसपी ने एक और मामले की जानकारी दी. जिसमें सौरबाजार थाना क्षेत्र के एक युवक का सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते वीडियो मंगलवार और बुधवार को सौरबाजार थानाध्यक्ष को प्राप्त हुआ. वीडियो में कुछ दिन पूर्व चिकनी गांव में दो पक्षों के बीच हुई आपसी मारपीट में एक युवक द्वारा अवैध देसी कट्टा लहराया जा रहा था. जिसका सत्यापन जब सौरबाजार पुलिस ने किया तो उक्त युवक की पहचान चिकनी वार्ड नंबर 1 निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में हुई. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर युवक को उसके घर से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जहां युवक के खिलाफ सौरबाजार थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है