12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा से हावड़ा के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत

सहरसा से हावड़ा के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत

तैयारी में जुटा रेलवे, भाया बरौनी होगा रूट, शुरुआत में वीकली होगी ट्रेन, दो से तीन महीने के अंदर चलेगी सहरसा-हावड़ा वंदे भारत

सहरसा.कोसी क्षेत्र को सहरसा से हावड़ा के बीच जल्द ही पहली वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे तैयारी में जुटा है. मुख्यालय व समस्तीपुर रेल मंडल को सहरसा से वंदे भारत ट्रेन चलने को लेकर मेंटेनेंस के लिए तैयारी का निर्देश व गाइडलाइन जारी किया गया है. रेल अधिकारियों की मानें तो सब कुछ ठीक रहा तो दो से तीन महीने के अंदर सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे में वंदे भारत एवं अमृत भारत ट्रेन चलने को लेकर घोषणा की है. जिसकी तैयारी उच्च स्तर पर चल रही है. समस्तीपुर रेल मंडल को दो वंदे भारत एवं एक अमृत भारत ट्रेन मिलेगी. जिसमें सहरसा एवं जयनगर से वंदे भारत एवं दरभंगा से अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना है.

भाया बरौनी होगा रूट

समस्तीपुर रेल मंडल में पहली ट्रेन सहरसा को वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. जिसका रूट खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी होगा. रेल अधिकारियों की माने तो शुरुआत में सहरसा-हावड़ा वंदे भारत वीकली ट्रेन होगी. जैसे ही रैक बढ़ाया जायेगा, ट्रेन की शुरुआत के दो-तीन माह के अंदर सहरसा-हावड़ा वंदे भारत को रोजाना किया जायेगा.

130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड

सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. सहरसा से मानसी 40 किलोमीटर रेलखंड पर वर्तमान में रेलवे ट्रैक की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. लेकिन वर्तमान में जो सुपर फास्ट ट्रेन चल रही है. राज्यरानी सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, गरीब रथ सुपरफास्ट, बांद्रा हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन की इस ट्रैक पर निर्धारित अधिकतम स्पीड एक सौ किलोमीटर प्रति घंटा तय है.

ट्रैक की स्पीड बढ़ाने के लिए पैकिंग का काम शुरू

सहरसा-मानसी, सहरसा-मधेपुरा, सहरसा-सुपौल रेलखंड पर रेलवे ट्रैक की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रैक पर स्पीड बढ़ाने के लिए आधुनिक मशीन से इन दिनों पैकिंग का काम चल रहा है. हालांकि वर्तमान में सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर काम कर रहा है. अब सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रैक की स्पीड बढ़ाने के लिए आधुनिक मशीन द्वारा पैकिंग का काम होगा.

अगले सप्ताह आयेगी मशीन

रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट क्लीनिंग के लिए जल्द ही बीसीएम मशीन आयेगी. यह मशीन रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट क्लीनिंग का काम करेगी. इससे भी ट्रैक पर स्पीड बढ़ेगी. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. इसकी जानकारी मिली है. इसके लिए ट्रैक की स्पीड एवं ट्रेन मेंटेनेंस के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जायेगी. उम्मीद है कि तीन से चार महीने के अंदर सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन मिल सकेगी.

तकनीकी अड़चन की वजह से कई ट्रेन लेट

प्रतिनिधि, सहरसा

खगड़िया-मानसी-सहरसा रेलखंड पर तकनीकी अड़चन की वजह से शुक्रवार को कई ट्रेन विलंब से चली. बताया जा रहा है कि सहरसा-मानसी के बीच ब्लॉक की वजह से कई ट्रेन शुक्रवार को विलंब हुई. इसको लेकर 13228 राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस 60 मिनट विलंब, 05244 समस्तीपुर-सहरसा 3 घंटा विलंब, 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट विलंब, 05221 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 70 मिनट विलंब से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें