72 किलोग्राम में वंशमणि को मिला सिल्वर मेडल

72 किलोग्राम में वंशमणि को मिला सिल्वर मेडल

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 6:26 PM

राज्य स्तरीय ग्रीको रोमन अंडर – 17 व 19 बालक कुश्ती प्रतियोगिता में जिले को मिला तीन पदक सहरसा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार सरकार व जिला प्रशासन बेतिया के संयुक्त तत्वावधान में खेल भवन बेतिया में राज्य स्तरीय ग्रीको रोमन अंडर – 17 व 19 बालक कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में जिले को तीन पदक प्राप्त हुआ. जिसमें जिले के जांबाज पहलवान अंडर -19 बलवाहाट के वंशमणि सिंह ने 72 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. बिहार कुश्ती संघ महासचिव विनय कुमार सिंह ने मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. दूसरा अंडर-17 में सोनवर्षा राज के आयुश कुमार ने 80 किलोग्राम में ब्राउंज मेडल प्राप्त किया. जबकि तीसरा मेडल शांति मिशन एकेडमी बरियाही के कृष कुमार सिंह ने 86 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त कर लगातार जिले का मान-सम्मान बढ़ाया. टीम प्रभारी कालीकांत मिश्र, टीम कोच में जिला सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर थे. इससे पहले राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता खेल भवन में कटिहार में भी सहरसा जिला को तीन मेडल प्राप्त हुआ था. जिला सचिव ने बताया कि फ्री स्टाइल कुश्ती में संपूर्ण शरीर के किसी अंग को पकड़कर एक पहलवान दूसरे पहलवान को पटकनी दे सकते हैं. जबकि ग्रीको रोमन कुश्ती खेल में कमर से ऊपर ही एक पहलवान दूसरे पहलवान को दांव-पेंच करके पटकनी दे सकते हैं. कमर से नीचे भाग को पहलवान पकड़ते हैं तो विपक्षी पहलवान को दो अंक प्राप्त हो जाता है. फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन कुश्ती में यही अंतर है. उन्होंने कहा कि लगातार कुश्ती खेल की उपलब्धि पर बिहार कुश्ती संघ ने सहरसा जिला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र में सहरसा कुश्ती खेल का हब बन गया है. जो जिले के लिए गौरव व मान सम्मान की बात है. इस ऐतिहासिक गौरवशाली उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी, जिला भारोत्तोलन संघ के सभी पदाधिकारी सहित जिले के सभी खेल संघों ने इस उपलब्धि पर सभी जांबाज पहलवानों व सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version