जिला राजद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
जिला राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव की हुई समीक्षा
सहरसा. जिला राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव की समीक्षा, सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं जननायक कर्पूरी की 101वीं जयंती मधुबनी जिले के फुलपरास में मनाये जाने की तैयारी की समीक्षा जिला के संगठन प्रभारी सुबोध यादव ने गुरुवार को की. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर ने की. समीक्षा बैठक में जिला के सभी प्रमुख साथियों से आग्रह किया गया कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी की जयंती मधुबनी जिला के फुलपरास में प्रस्तावित है. कार्यक्रम में बडी संख्या में यहां के कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक में विधायक युसूफ सलाउद्दीन, पूर्व विधायक अरुण यादव, प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, उप महापौर उमर हयात, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अख्तर हुसैन, जिला प्रवक्ता जावेद अनवर, युवा राजद प्रधान महासचिव पवन शर्मा, जिला महासचिव टुनटुन शर्मा, प्रदेश नेत्री गीता यादव, माशूक अली, भावेश सिंह, लालटू यादव, भवेश भारती सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 34 – बैठक करते राजद नेता व कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है