बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स के तहत बच्चों को सिखाया गया विभिन्न गुर

बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स के तहत बच्चों को सिखाया गया विभिन्न गुर

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:11 PM
an image

सहरसा . इस्लामिया प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के प्रांगण में सभी युवाओं को विगत छह दिनों से बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स के तहत विभिन्न गुर सिखाया गया. स्काउटिंग फॉर ऑल कार्यक्रम के तहत मार्चटाईम, मार्चपास्ट, सावधान, विश्राम, सलामी, मोर्सकोड, सीटी संकेत, बीपी छह पीरामीड, स्वागत ताली, विदाई ताली, मिठाई ताली, वर्षा ताली, राॅकेट ताली, धूल ताली, स्वच्छता ताली, मुड़ने का तरीका, कौशिकी, सूर्य नमस्कार, स्ट्रेचर, प्राथमिकी उपचार की विधि, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा नियम, अनुशासन, जीवन जीने की कला, परेड सिखाया गया. इसी कड़ी में बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कई विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया गया. अध्यक्ष मो अलीमाम ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह सह स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते कहा कि स्कूल के सभी युवाओं एवं बच्चों का यह सौभाग्य है कि स्काउटिंग फॉर ऑल के तहत ऐसा इल्म प्रदान किया गया. जो बच्चों एवं युवाओं को आजीवन एक सफल नागरिक बनने के साथ इनके व्यक्तित्व विकास एवं आंतरिक प्रतिभा को उजागर करने में सहायक होगा. सचिव मो मनोवर आलम ने इसे युवाओं एवं बच्चों को नैतिकवान बनने का प्रेरणाश्रोत बताया. प्रधानाध्यापक मो तनवीर आलम ने बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्रदत्त स्काउटिंग फॉर ऑल कार्यक्रम को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बताते इसे बच्चों एवं युवाओं के लिए वरदान बताया. कोषाध्यक्ष डॉ जाहिद अख्तर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं युवाओं को संबोधित करते कहा कि बालचर स्काउट्स व गाइड्स द्वारा चलाया गया स्काउटिंग फॉर ऑल कार्यक्रम को सर्व शिक्षा अभियान जैसा ही सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए नियमित एवं अनिवार्य घोषित करना चाहिए. विद्यालयों के चेतना सत्र के दौरान बच्चे नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी बच्चे पुरा दिन अपने आप को तरोताजा, अनुशासित एवं रोमांचित होकर शिक्षा ग्रहण कर सके. सभी सदस्य मो फहीमुद्दीन, अब्दुल सुभहान, मो फिरोज, सैयद साकिब असरफ, मो इम्तियाज आलम, वसि उल होदा, सभी शिक्षक मो युसुफ आलम, अब्दुस सलाम खान, मो जफर आलम, मो दैयान, मो मोजम्मिल हुसैन, मो इरसाद अहमद, मो मंजुर खान ने ऐसे कार्यक्रम को विद्यालयों के लिए अनिवार्य बताया. विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय आयुक्त सह जिला संगठन आयुक्त बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स अभिषेक आनंद ने कहा कि विद्यालयों के बच्चों एवं युवाओं को संगठन द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स का परंपरागत विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके इसके लिए बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा स्काउटिंग फॉर ऑल कार्यक्रम चलाया गया है. सहायक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड कैप्टन निशु प्रिया ने कहा कि हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए अच्छाई की ओर आगे बढ़ते हुए एक सुदृढ़ एवं सफल नागरिक बनना है व मिसाल कायम करना है. अंत में सभी ने स्काउट्स एवं गाइड्स की तीन प्रतिज्ञा करते हुए कैंप फायर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version