शास्त्रीय संगीत, गजल, सूफी से श्रोताओं को कर रहे हैं मंत्रमुग्ध सहरसा . जिले के महिषी प्रखंड के तेघड़ा गांव निवासी वेद प्रकाश बिहार के सुदूर इलाके से आकर 2018 से शास्त्रीय संगीत व गजल गायक के रूप में बिहार सहित अन्य राज्य में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने कोसी महोत्सव, उग्रतारा महोत्सव, मटेश्वर महोत्सव, गोपाष्टमी महोत्सव सहित अन्य महोत्सव में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वर्ष 2022 में ई होम्स पैनोरमा के द्वारा आयोजित पैनोरमा स्टार सीजन पांच में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. जिसमें बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे व आनंद राज आनंद द्वारा सम्मानित किये गये. इनका कार्यक्रम जहां भी आयोजित होता है, इनको सुनने के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. वेद प्रकाश ने बताया कि आज कल समाज में फूहड़ता काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण अच्छे अच्छे संगीत साधक भी अपने गाने का ढंग बदल कर वही गाते हैं, जो उन्हें खुद पसंद नहीं है. संगीत, साहित्य समाज का आईना होता है. आप जैसा दिखायेंगे, दर्शक वैसा ही देखेंगे. हर कलाकार को चाहिए कि लोगों के दिल में सच्चे संगीत के लिए जगह बनाए. शास्त्रीय संगीत के प्रति लोगों का रुझान बढ़े, आमलोग उसे कैसे सुन व समझ सके, इसके लिए प्रयासरत हैं. इनके साथ संगीत वादकों व लेखकों की एक टीम है. जो इनके इस प्रयास में सहयोग व कदम से कदम मिलाकर चल रही है. जुलाई में इनका एल्बम भी आ रहा है. ऑडियो का काम समाप्त होने के बाद वीडियो का काम जारी है. इसमें बिहार के जाने माने एक्टर आदर्श भारद्वाज मुख्य भूमिका में रहेंगे. सुप्रसिद्ध राइटर सौरव कुमार, कोसी जोन के सिनेमेटोग्राफर देव राय, सिवा जयसवाल, प्रिंस कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य कई लोग शामिल रहेंगे. फोटो – सहरसा 11 – वेद प्रकाश.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है