अब तक शुरू नही हुआ काम, बीते वर्ष मिट्टी भराई कार्य के साथ निर्माण कार्य की हुई थी शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुदरी हाट में वर्ष 2023 की शुरुआत मे शुरू हुआ वेंडिंग जोन निर्माण कार्य अब तक अधर मे लटका है. नगर परिषद के द्वारा बीते वर्ष मिट्टी भराई कार्य के साथ निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. लेकिन डेढ़ वर्ष से ज्यादा बीतने के बाद भी वेंडिंग जोन निर्माण कार्य मिट्टी भराई तक ही सीमित रह गया. नवंबर की शुरुआत मे एसडीओ अनीषा सिंह के साथ नप कार्यालय सभागार में हुई ईओ सहित अन्य की बैठक मे छठ पर्व के बाद वेंडिंग जोन निर्माण कार्य मे तेजी लाने को लेकर बैठक मे निर्णय हुआ. लेकिन अब तक कार्य शुरू नही हुआ है. बदबू से आसपास के लोग परेशान गुदरी हाट मे वेंडिंग जोन बनाने को लेकर वर्ष 2023 के जनवरी मे शुरू हुई कवायद 2024 के आखिरी महीने में कूड़ा जोन में तब्दील हो गयी. वेंडिंग जोन के लिए चयनित स्थल पर आज कूड़ा डंप किया जा रहा है. वेंडिंग जोन मे गुदरी हाट के आसपास के इलाके सहित मुख्य बाजार आदि जगहों के कचरों को डंप किया जाता है. फिर वहां से कूड़ा उठा कर द्वारिका डंपिंग ग्राउंड पर भेजा जाता है. जिस कारण कूड़े की बदबू से दिन भर निर्माणाधीन वेंडिंग जोन के आसपास के लोग परेशान रहते हैं. दिन भर उक्त स्थल पर सुअर का जमावड़ा लगा रहा है. जिस कारण आसपास से गुजरने वाले लोग नाक पर रुमाल रख आवाजाही करते हैं. दुकानदारों में छाई मायूसी बीते वर्ष गुदरी हाट में वेंडिंग जोन बनने की बात सामने आने के बाद सब्जी दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. लेकिन नगर परिषद द्वारा अब तक काम शुरू नहीं होने बाद एक फिर दुकानदारों में मायूसी छा गयी है. यहां बता दे कि बीते कई वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़े वेडिंग जोन निर्माण कार्य की शुरुआत बीते साल की गयी थी. लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब सड़क किनारे दुकान लगा कर जीवनयापन करने वाले इन अस्थायी दुकानदारों को अपना ठिकाना मिल जायेगा. बता दें कि वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं होने के कारण नप क्षेत्र में जगह-जगह फुटपाथ पर दुकान लगाये जाने के कारण लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या झेलनी पड़ती है तथा फुटपाथ के विक्रेताओं को भी परेशानी की सामना करना पड़ता है. वेंडिंग जोन का निर्माण होने के बाद दुकानदारों को एक ठिकाना मिलेगा. साथ ही लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. बताया जाता है कि वेंडिंग जोन बनने के बाद दुकान लेने के लिए लोगों को आवेदन देना होगा. इसके लिए फुटपाथी दुकानदार नगर परिषद में जरूरी कागजात के साथ अप्लाई कर सकेंगे. उसके बाद दुकानदारों को एक लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. जिसके आधार पर दुकान आवंटित किए जायेंगे. इस वेंडिंग जोन में एक शौचालय की भी व्यवस्था की जायेगी. निर्माण के वक्त यह भी बताया गया था कि वेंडिंग जोन के तहत बनने वाली दुकान का लाभ वैसे फुटपाथ दुकानदार को मिलेगा, जिनके पास नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई गई वेंडर लाइसेंस होगा. जिससे अधिकृत दुकानदार ही वेंडिंग जोन के तहत बनने वाली दुकानों का लाभ ले सकें. मार्केट कांप्लेक्स की भी थी योजना नप क्षेत्र स्थित गुदरी हाट की जमीन पर 2018 में बोर्ड की बैठक में सभी की सहमति से मार्केट कांप्लेक्स भी बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था. जिसके बाद द्रुत गति से मार्केट कांप्लेक्स की डिजाइन एवं नक्शे भी बनाये गये. लगभग पांच करोड़ की लागत से बनने वाले तीन मंजिला मार्केट कांप्लेक्स सह विवाह भवन में ग्राउंड फ्लोर एवं फर्स्ट फ्लोर में अत्याधुनिक सुविधा युक्त महिला – पुरुष शौचालय के साथ पचास से ज्यादा कमरे बनाने की बात भी हुई थी. लेकिन बीतते वक्त के साथ मामला ठंडे बस्ते में चल गया. फिर उसके बाद वेडिंग जोन बनाने की बात उठी. लेकिन वह भी मामला बीतते वक्त के साथ शांत हो गया. हालांकि पूर्व ईओ केशव गोयल के सिमरी बख्तियारपुर में पदस्थापन के बाद यह उम्मीद जगी थी कि गुदरी हाट अतिक्रमण मुक्त होगा और मार्केट कांप्लेक्स और वेडिंग जोन बनेगा. लेकिन केशव गोयल के जाने के बाद उसकी उम्मीद भी खत्म हो गयी. फोटो – सहरसा 15 – वेंडिंग जोन में लगा कूड़े का अंबार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है