नए भवन में शिफ्ट हुआ पशु चिकित्सालय, पशुपालकों को मिलेगी सुविधा

नए भवन में शिफ्ट हुआ पशु चिकित्सालय, पशुपालकों को मिलेगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:23 PM
an image

सौरबाजार . लंबे दिनों से प्रखंड मुख्यालय के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहे प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय को अब अपना भवन मिल गया है. जहां चिकित्सकों के लिए आवास भी बनाया गया है. दो मंजिल बने इस भवन में नीचे अस्पताल कार्यालय व ओपीडी चलेगा. वहीं उपरी मंजिल पर चिकित्सकों का आवास रहेगा. इस भवन में पशुपालकों को अब सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही पशुपालक का कोई पशु गंभीर रूप से बिमार है व अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं है तो उसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक पशुपालक के घर जाकर उनका उपचार करेंगे. इसके लिए पशुपालन विभाग द्वारा जारी टाल फ्री नंबर 1962 पर डायल कर जानकारी देनी होगी. जिसके बाद एम्बुलेंस के साथ चिकित्सक व उनके सहायक दवा के साथ वहां पहुंचकर पशु का उपचार करेंगे. सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में बने प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीपी सिंह ने बताया कि अब नए भवन में शिफ्ट होने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मियों द्वारा पशुपालकों को विभाग द्वारा मिलने वाली हर सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. लोग टाॅल फ्री नंबर की सहायता से भी मदद ले सकते हैं. फिलहाल एम्बुलेंस टीम द्वारा प्रत्येक दिन दो पंचायतों में शिविर लगाकर पशुपालकों को उचित सलाह एवं पशुओं का उपचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version