पीड़ित ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने नकारा

पुलिस पूरी तरह से छानबीन में जुट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 7:00 PM

3 लाख 60 हजार रुपया लूट मामले में मामला दर्ज सहरसासदर थाना क्षेत्र के पटुआहा एनएच बायपास के समीप मंगलवार को सीएसपी संचालक के सहकर्मी मो मौसिम से बुलेट सवार तीन अपराधियों द्वारा 3 लाख 60 हजार रुपया लूट मामले में सीएसपी संचालक भेरधड़ी वार्ड नंबर 24 निवासी मो हारून ने सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से छानबीन में जुट गयी है. वहीं पूछताछ के लिए पुलिस पीड़ित को सदर थाना लेकर आयी. उसके बाद शाम में पीड़ित को थाना से वापस भेज दिया गया. जहां पीड़ित को उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाते कहा कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद उसे सदर थाना ले आयी. जहां एक कमरे में काफी देर बैठाकर रखने के बाद उसके साथ कुछ पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट की गयी. लेकिन पुलिस ने मामले को पूरी तरह से गलत बताया. वहीं घटना को लेकर बुधवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि मंगलवार की दोपहर एक सूचना मिली थी कि एक छिनतई की घटना हुई है. सदर थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी. जहां पता चला कि मो मौसिम के पास से 3 लाख 60 हजार रुपया तीन बुलेट सवार के द्वारा छीन लिया गया है. इस संबंध में पीड़ित को थाना बुलाकर आवेदन देने को कहा गया. वह थाना पर आये, लेकिन उनके संचालक मो हारुन के द्वारा यह कहा गया कि आवेदन हम देंगे. जबकि पुलिस द्वारा यह बताया जा रहा था कि आवेदन पीड़ित को देना है. लेकिन पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस पर या दबाव बनाया जा रहा था कि आवेदन पीड़ित नहीं सीएसपी के संचालक के नाम से दिया जायेगा. बाद में सूचना मिली कि पीड़ित मो मौसिम अभी सदर अस्पताल में भर्ती हो गये हैं. जो पुलिस को सिर्फ दबाव बनाने के लिए किया गया. जिससे कि संचालक के नाम से आवेदन दे दिया जाये और केस रजिस्टर्ड हो जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पुलिस के द्वारा पीड़ित के साथ कोई मारपीट की घटना अभी सामने नहीं आयी है. अस्पताल से जांच रिपोर्ट भी मंगायी जायेगी और इस मामले की जांच भी की जायेगी. वहीं घटना को लेकर केस रजिस्टर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version