सत्तरकटैया. विद्यापति धाम लक्ष्मीनियां में बुधवार को तीन दिवसीय विद्यापति महोत्सव का उद्घाटन किया गया. विशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद यादव की अध्यक्षता व किसलय कृष्ण के संचालन में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन प्रमुख सिंधु कुमारी, ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमेन डॉ रजनीश रंजन, शांति मिशन एकेडमी बरियाही के निदेशक विभूति भूषण झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह को संबोधित करते प्रमुख ने कहा कि विद्यापति की कृति को आज भी लोग याद करते हैं. विद्यापति लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत बने हैं. उन्होंने विद्यापति धाम के संस्थापक भोगेंद्र शर्मा व जमीनदाता देवनाथ यादव का आभार व्यक्त किया. डॉ रजनीश रंजन ने कहा की विद्यापति ने शिव भक्ति की मिसाल कायम की थी. उनकी भक्ति से प्रसन्न भगवान उसके लिए व्याकुल हो रहे थे. विद्यापति के नाम पर स्थापित यह धाम कोसी के लिए मिसाल है. इसके विकास के लिए मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में व्यवस्थापक ने अतिथियों को पाग चादर देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मैथिली कलाकार किलकारी बिहार पटना के अमर आनंद, प्रिया राज, जितेंद्र कुमार जीतू, सत्यम मैथिली, प्रिया झा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. जिसे देखने बड़ी संख्या में आसपास के लोग आए थे. मौके पर वार्ड सदस्य कुमोद कुमार, रवि खन्ना, अशोक यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 09- कार्यक्रम में मौजूद अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है