न्याय के साथ विकास के लिए करेगा जागरूक रथ
न्याय के साथ विकास के लिए करेगा जागरूक रथ
सांसद ने कर्पूरी रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना सहरसा . जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तहत शनिवार को परिसदन से कर्पूरी रथ को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. यह कर्पूरी रथ शनिवार को सत्तरकटैया, नवहट्टा, महिषी व सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के विभिन्न गांव टोले का भ्रमण करेगी. 12 जनवरी को सलखुआ, बनमा इटहरी, सोनवर्षा प्रखंड के विभिन्न गांव टोले का भ्रमण करते पतरघट प्रखंड में यात्रा समापन किया जायेगा. कर्पूरी रथ भ्रमण का मूल उद्देश्य बताते सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि समाज के आम लोगों को जागरूक करना है कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर सभी वर्गों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार का उद्देश्य उन सभी लोगों को सशक्त बनाने की है, जो वंचित हैं, हाशिए पर हैं व जो मुख्य धारा से कटे हुए हैं. जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता लोगों की सेवा, समाज के कमजोर साधनहीन, वंचित का विकास एवं उन सभी लोगों के मन में सुरक्षा का भाव बना रहे यह राज्य सरकार का संकल्प है. मौके पर अमरनाथ चंद्रवंशी, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, मोहन राजभर, नरेश पासवान, आनंदी प्रसाद मेहता, प्रो हरि नारायण, प्रो बिंदु कुमार निराला, सुशील यादव, रेवती रमण सिंह, देवेंद्र देव, समाजसेवी जवाहर यादव, प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह, मोहिउद्दीन राईंन, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष विनय यादव, नूर राईंन, प्रहलाद रमण, राकेश कुमार, मो शमशाद आलम, आबूबकर उर्फ मुन्ना, सीमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा, अभिषेक उर्फ बाबू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है