ग्रामीणों का आरोप, कटाव स्थल तक नहीं ले गये डीएम को

ग्रामीणों का आरोप, कटाव स्थल तक नहीं ले गये डीएम को

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:44 PM

डीएम ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा,स्वास्थ्य शिविर पहुंच मरीजों से की बातचीत महिषी. जिलाधिकारी वैभव चौधरी कनीय अधिकारियों के संग तटबंध के अंदर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. राजनपुर विशनपुर घाट से एसडीआरएफ के मोटर बोट पर सवार हो बख्तियारपुर प्रखंड के घोघसम पहुंचे व वापसी में राजनपुर पंचायत के मध्य विद्यालय विशनपुर में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का जायजा लेते स्थानीय लोगों से मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूछताछ की. सरकार प्रायोजित योजनाओं से मिल रहे लाभ की भी जानकारी ली. इसके बाद नहरवार पंचायत के बघौड़ के रास्ते कारू बाबा मंदिर घाट के समीप नदी से बाहर निकले. राजनपुर मुखिया सौरभ चौधरी ने बताया कि उनके पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का प्रबंधन किया गया, लेकिन उन्हें सूचना नहीं दी गयी. प्रचार प्रसार के अभाव में आंशिक लोग हीं अपना इलाज करा सके व दवाइयां ली. ऐसा प्रतीत होता है कि जिलाधिकारी के आगमन की बात सुन आनन फानन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसके अतिरिक्त नहरवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार ने बताया कि बघौड़ में पिछले कई दिनों से कटाव लगा है. डीएम के आने की बात सुन स्थानीय ग्रामीण अमित सिंह, अर्जुन सिंह, गुगली मुखिया, दामोदर सादा, फोलटेन कामत, उमेश सादा, नागो सादा, कारी सादा सहित अन्य घंटों प्रतीक्षा में धूप में खडे रहे, लेकिन स्थानीय अधिकारी कटाव स्थल तक डीएम को नहीं ले गये. अधिकारियों की बेरुखी से ग्रामीणों में मायूसी का आलम बना है. क्षेत्रीय दौरा में डीएम के साथ सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, जिला आपदा प्रभारी संजीव कुमार, सीओ अनिल कुमार सहित अन्य साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version