आरपीएफ ने ट्रैक पर बच्चों को नहीं खेलने की ग्रामीणों से अपील की
आरपीएफ ने ट्रैक पर बच्चों को नहीं खेलने की ग्रामीणों से अपील की
सहरसा से कोपरिया तक रेलवे ट्रैक किनारे बसे गांव में पहुंची आरपीएफ, सहरसा. मानसी सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों में पूरी तरह से चेन पुलिंग रोकने के लिए आरपीएफ गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चला रही है. गुरुवार को सहरसा से कोपरिया तक के बीच रेलवे ट्रैक किनारे गांव-गांव पहुंचकर आरपीएफ की टीम ग्रामीणों को चेन पुलिंग नहीं करने के लिए जागरुक किया. आरपीएफ ने सोनबरसा कचहरी व सिमरी बख्तियारपुर के बीच रेलवे ट्रैक किनारे ग्रामीण इलाके में जागरूकता अभियान चलाया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देशन में यह अभियान सहरसा से मानसी रेलखंड पर लगातार चलाए जा रहे हैं. इस दौरान बच्चों को रेलवे ट्रैक किनारे खेलने कूदने से मना किया. वहीं मवेशियों को रेलवे ट्रैक पार नहीं करने की ग्रामीणों को सलाह दी. टीम ने बच्चों को रेलवे ट्रैक किनारे पतंग नहीं उड़ाने की अपील की. जागरूकता अभियान में बताया कि कई बार पतंग की डोर इंजन में फंस जाती है जिससे रेल परिचालन भी बाधित होता है व दुर्घटना के संभावना भी बढ़ जाती है. वहीं अभिभावक को बच्चों को रेलवे ट्रैक किनारे नहीं भेजने की अपील की. जागरूकता अभियान में सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा के अलावे टीम सदस्य मौजूद थे. 12 घंटे विलंब से चली गरीब रथ एक्सप्रेस सहरसा .किसान आंदोलन को लेकर करीब एक महीने से अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस लगातार 12 से 15 घंटा देरी से चल रही है. वहीं विलंब से आने की वजह से सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटा विलंब से खुल भी रही है. गुरुवार को भी अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटा विलंब से चल रही थी. लगातार ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है