Loading election data...

जमीन विवाद के कारण हुई हिंसक झड़प, बुजुर्ग समेत तीन जख्मी

जमीन विवाद के कारण हुई हिंसक झड़प, बुजुर्ग समेत तीन जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 6:17 PM

सौरबाजार . बुधवार देर शाम सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत में विजय यादव और योगेंद्र यादव के बीच वर्षों से चलते आ रहे जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया. जिसमें एक पक्ष के बुजुर्ग गजेंद्र यादव और विजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज सौरबाजार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पीड़ित इलाजरत जख्मी ने पड़ोस के ही प्रमोद यादव, अमरेंद्र कुमार, अनमोल यादव, अभिषेक कुमार, अनमोल कुमार समेत उनके अन्य सहयोगियों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी है. यदि अंचल और थाना प्रशासन अधिकांश मामलों में सुलझाने के बजाय खानापूर्ति कर छोड़ देती है. ये लोग यदि सक्रियता से मामले को सुलझाए तो हद तक जमीन विवाद में कमी आ सकती है. जमीन विवाद से जुड़ा मामला दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. जिसके कारण आये दिन मारपीट और हिंसक झड़प की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रशासन द्वारा प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन विवाद से जुड़े मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लोग अपनी ग़लती को स्वीकार करने के बजाय उलझनें में ज्यादा रूचि ले रहे हैं. लगभग सभी गांवों में कुछ बिचौलिए टाइप के लोग मामला को सुलझाने के बजाय भोले भाले सीधे लोगों को ग़लत और भ्रामक जानकारी देकर उन्हें और उलझाए रखना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version