16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24,184 घरों का भ्रमण कर बच्चों को दें पोलियो की खुराक

17 नवंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

पतरघट. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय वेश्म में बुधवार को आगामी 17 नवंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के गठन को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा कर्मियों की संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, आइसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते बीडीओ पुलक कुमार ने कहा कि आगामी 17 नवंबर से 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मी इस अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लें. उन्होंने कहा कि अभियान के दिन से 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक हर हाल में पिलायें. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में 8 ट्रांजिट टीम के अलावे कुल 52 टीमों द्वारा 24,184 घरों का शत प्रतिशत भ्रमण कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाये जाने में 18 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ बबिता कुमारी, सीडीपीओ अनिता चौधरी, डॉ बीके प्रशांत, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमारय बीसीएम राहुल कुमारय यूनिसेफ से एसएमसी बंटेश नारायणय बीएमसी अमन श्रीवास्तवय डब्लूएच से वाल्मिकी ठाकुर, डीनू कुमार, रंजन कुमार, सभी महिला पर्यवेक्षिका, जीविका कर्मी, शिक्षा विभाग के कर्मी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें