Loading election data...

बनमा में पैक्स चुनाव को लेकर एक दिसंबर को है मतदान, दो को होगी मतगणना

बनमा में पैक्स चुनाव को लेकर एक दिसंबर को है मतदान,

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 5:37 PM

बनमा ईटहरी. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर 25 अक्तूबर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है. जिसके बाद शनिवार को विभिन्न पंचायत से पहुंचे मतदाताओं ने लिस्ट देखी. वहीं एक नंवबर को ई वन में आरक्षण व मतदान केंद्र से संबंधित प्रपत्र क प्रकाशन करते हुए प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर चिपका दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर 25 नवंबर को ही फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. बनमा ईटहरी के सात पंचायत में पैक्स चुनाव दिसबंर माह के चौथे चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा. वहीं दो तारीख को मतगणना की जायेगी. विभिन्न प्रत्याशी पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन 17 नवंबर से 19 नवंबर तक करेंगे. वहीं स्कूटनी 20 व 21 नवंबर, नाम वापसी 23 नवंबर, मतदान एक दिसंबर व मतगणना दो दिसंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version