दस पंचायत के 43 मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से डाले जायेंगे वोट
मतपेटी रखने व काउंटिंग की व्यवस्था महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा में की गयी है.
आज चुनाव खत्म होने के बाद शुरू होगी मतगणना सत्तरकटैया प्राथमिक क़ृषि साख समिति (पैक्स ) चुनाव आज कराया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के दस पंचायत में 43 मतदान केंद्रों पर मंगलवार की सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. जिसके लिए सोमवार को प्रचार समाप्त हो गया. मंगलवार को कुल 182 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद हो जायेगा. किसकी जीत होंगी और किसकी हार, यह 26 नवंबर की देर शाम के बाद गिनती के बाद स्पष्ट हो जायेगा. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए 11 से 13 नवंबर तक नामांकन लिया गया .14 से 16 संवीक्षा हुई. 19 को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. 26 को मतदान तथा 26 को ही मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जायेगा. मतपेटी रखने व काउंटिंग की व्यवस्था महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा में की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र स्थित 14 पैक्स था, जिसमें दो पैक्स शाहपुर व भेलवा नगर निगम में कट गया तथा ओकाही का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है. वहीं बरहसेर में सदस्य पद का एक ही नामांकन होने के कारण चुनाव नहीं हो सका. इन चार पैक्स को छोड़कर सत्तर, बिजलपुर, विशनपुर, पूरीख, रकिया, पंचगछिया, पटोरी, बिहरा, सिहोल, बारा पंचायत में पैक्स का चुनाव कराया जायेगा. जिसके लिए कुल 43 मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. 10 पंचायत में कुल 27 हजार 652 मतदाता पैक्स चुनाव में वोटिंग करेंगे. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी पूरी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है