आज 1391 बूथों पर होगा मतदान, 13 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

आज 1391 बूथों पर होगा मतदान, 13 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 12:15 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दल इवीएम से साथ निर्धारित मतदान केंद्र हुए रवाना सहरसा .लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर 13 मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र व खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चिन्हित डिस्पैच सेंटरों पर निर्धारित मतदान पोलिंग पार्टी, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी का मिलान कार्य रविवार को संपन्न हुआ. जबकि सोमवार को विधानसभा वार निर्धारित इवीएम सेंटर पर मतदान दलों को इवीएम सौंपकर निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दी गयी. मतदान दल द्वारा चेकलिस्ट के अनुसार उपलब्ध कराये गये सामग्री का मिलान कर लिया गया. सभी प्रतिनियुक्त मतदान दल कर्मियों को वाहन का लॉगबुक उपलब्ध करा दिया गया. पोलिंग पार्टी व प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ इवीएम के साथ निर्धारित केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने पोलिंग पार्टी, प्रतिनियुक्त पुलिस बल को निर्वाचन आयोग द्वारा वर्णित प्रावधानों के अनुसार दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी मतदान कर्मी को निर्देश दिया कि सात मई मंगलवार को सुबह मॉक पोल कराकर ससमय मतदान आरंभ कराना सुनिश्चित करेंगे. निष्पक्षता के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. किसी भी तरह की कठिनाई की स्थिति में सेक्टर पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे. जिससे परिलक्षित समस्या का ससमय निवारण किया जा सके. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने निर्वाचन निमित विधि व्यवस्था के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे. इवीएम डिस्पैच सेंटरों से रवाना हुए मतदान दल जिले के सभी चार विधानसभाओं के लिए अलग-अलग इवीएम वितरण सेंटर बनाये गये हैं. इन सेंटरों से मतदान दल कर्मियों को उनके निर्धारित मतदान केंद्र के लिए इवीएम के साथ रवाना किया गया. मतदान दल कर्मियों को रविवार को डिस्पैच सेंटर पर योगदान लिया गया. जहां निर्वाचन से संबंधित थैले पीठासीन पदाधिकारी को सौंपा गया. साथ ही जिले के सभी चार विधानसभाओं में कुल 1391 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें सोनवर्षा विधानसभा में 330, सहरसा विधानसभा में 388 मतदान केंद्र, महिषी विधानसभा में 314 एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 359 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावे किसी भी विशेष परिस्थिति के लिए विधानसभावार अतिरिक्त मतदान दल बनाया गया है. सोनवर्षा विधानसभा के लिए 33, सहरसा विधानसभा के लिए 38, सिमरी बख्तियारपुर के लिए 36 एवं महिषी विधानसभा के लिए 31 रिजर्व मतदान दल बनाये गये हैं. ये अतिरिक्त मतदान दल किसी भी विषम परिस्थिति में मोर्चा संभालेंगे. मधेपुरा लोकसभा के लिए 1032 तो खगडिया के लिए 359 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान सहरसा. जिले में मंगलवार को तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं अधिकारियों को सोमवार को रवाना किया गया. चुनाव में जिले के 13 लाख 60 हजार 556 मतदाता मधेपुरा व खगड़िया लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा, सहरसा विधानसभा व महिषी विधानसभा के मतदाता मधेपुरा लोकसभा के लिए मतदान करेंगे. जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के मतदाता खगड़िया लोकसभा के लिए अपना मतदान करेंगे. मधेपुरा लोकसभा में सोनवर्षा विधानसभा के कुल तीन लाख 20 हजार 914 मतदाताओं में से एक लाख 65 हजार 956 पुरुष मतदाता, एक लाख 54 हजार 957 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता, सहरसा विधानसभा क्षेत्र के कुल तीन लाख 77 हजार 883 मतदाताओं में एक लाख 96 हजार 783 पुरुष मतदाता एक लाख 81 हजार 92 महिला मतदाता एवं आठ थर्ड जेंडर मतदाता के अलावे महिषी विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख आठ हजार 609 मतदाताओं में एक लाख 58 हजार 227 पुरुष मतदाता, एक लाख 50 हजार 378 महिला मतदाता एवं चार थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं खगड़िया लोकसभा के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल तीन लाख 53 हजार 140 मतदाताओं में से एक लाख 83 हजार 333 पुरुष मतदाता, एक लाख 69 हजार 792 महिला मतदाता व 15 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मधेपुरा लोकसभा में कुल 10 लाख सात हजार 406 मतदाता जिनमें 52 लाख 966 पुरूष, 48 लाख छह हजार 427 महिला एवं 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं खगडिया लोकसभा में कुल तीन लाख 53 हजार 140 मतदाताओं में एक लाख 83 हजार 333 पुरूष एक लाख 69 हजार 792 महिला व 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version