नौ दिवसीय श्रीश्री 108 विष्णु महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण 24 फरवरी से 4 मार्च तक 9 दिनों तक होगा महायज्ञ कार्यक्रम सौरबाजार . फरवरी माह में होने वाले नौ दिवसीय श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ को लेकर सौरबाजार प्रखंड के कढ़ैया पंचायत स्थित नाथपुर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को ध्वजारोहण किया गया. 24 फरवरी से 4 मार्च 9 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में उत्तर प्रदेश वृंदावन की कथावाचिका साध्वी आर्या पंडित और उत्तराखंड ऋषिकेश के मानस मधुकर डॉ रामटहल उर्फ लखपति शास्त्री, राजीव लोचन द्वारा नौ दिनों तक सत्संग प्रवचन होगा, जिसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. रविवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषभराज, सचिव चंदन कुमार और कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ दिवसीय इस महायज्ञ के लिए कचरा, कढ़ैया, सुहथ ,फोरसाहा, बेलवारा टोला, रहीमपुर, अजगैबा समेत आसपास के पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सभी लोग तन मन और धन से सहयोग कर रहे हैं. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए उनके रहने, भोजन पानी, शौचालय समेत अन्य सभी व्यवस्था की जा रही है. ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में सहरसा के विधायक डॉ आलोक रंजन, भाजपा नेत्री लाजवंती झा, जदयू नेता अमर यादव, समाजसेवी देवानंद यादव, पूर्व मुखिया जयचंद मेहता, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिरुद्ध पटेल, सतीश पटेल, साहेब पंडित, भाईजी मेहता, डॉ पन्नालाल, रतन यादव, मनोज यादव, रंजीत कुमार, गौतम कुमार, मधु यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है