गरीबी से जंग, शिक्षा के संग अभियान का हुआ शुभारंभ
गरीबी से जंग, शिक्षा के संग अभियान का हुआ शुभारंभ
थानाध्यक्ष ने छात्राओं से मिल कर उन्हें किया जागरूक पतरघट. क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय धबौली में सोमवार को थाना अध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार अन्य अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल परिसर का जायजा लेते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्राओं के क्लास रूम पहुंचकर एक कुशल अध्यापक की भूमिका निभाते हुए छात्राओं से पठन-पाठन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उनसे कई सवाल जवाब किये, साथ ही कठिन सवालों का बेहतर ढंग से जवाब भी दिया. इस दौरान उन्होंने क्लास में बच्चों को पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक करते गरीबी से जंग, शिक्षा के संग अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पुलिस से कभी भी किसी को भयभीत नहीं होना चाहिए. पुलिस तो अच्छी सोच तथा विचार वाले लोगों का सदा सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पुलिस गलत तत्वों तथा उन तत्वों को संरक्षण प्रदान करने वाले लोगों के लिए काल बनकर तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि पुलिस आप सबों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है. उन्होंने थाना का सरकारी मोबाइल नंबर 9931202107 सार्वजनिक करते हुए कहा कि आप सबों को कहीं भी किसी भी जगह पर अगर किसी भी तरह की परेशानी हो तो उन्हें तुरंत सूचना दें. पुलिस मिली सूचना के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा को हथियार बनाकर गरीबी से आप सबों को जंग बहादुरी से जीतकर आप अपने परिवार तथा समाज का नाम रौशन कर सकते हैं. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से साफ तौर पर कहा कि अगर स्कूल परिसर में स्कूल अवधि के दौरान आसपास के असामाजिक तत्व या लफंगा प्रवृत्ति के युवक द्वारा किसी भी छात्रा के साथ छेड़खानी या अश्लील हरकत की जाती है तो उसे तुरंत पकड़ लें तथा पुलिस को अविलंब सूचना दें. उन्होंने छात्राओं को एक कुशल शिक्षक की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संबंध में जानकारी दी. कहा कि आप सब आज से एक नयी आशा तथा दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें. मौके पर पुअनि रिचा कुमारी, सिपाही गुड़िया कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रंजन कुमार झा, गुफरान आलम, मुकेश कुमार, लालबहादुर यादव, पप्पू कुमार साह, डॉ अखिलेश कुमार, राजेंद्र यादव, प्रभात सिंह, स्वर्ण सिंह, पवन कुमार, जटाशंकर झा, सूर्य नारायण कुमार, ऋतु कुमारी राघव खां, श्वेता कुमारी, सत्यजीत राय, विभव कुमार, पवन कुमार, गोलू कुमार, राजकुमार राम, सुभाष कुमार सुमन, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है