प्रशिक्षण कार्यक्रम का वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से किया बहिष्कार

प्रशिक्षण कार्यक्रम का वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से किया बहिष्कार

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 6:26 PM
an image

पतरघट. पंचायत सरकार भवन किशनपुर में सोमवार को बिहार ग्राम स्वराज सोसाइटी की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों को दिए जाने के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया. इस दौरान वार्ड सदस्यों ने बिहार सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की. दरअसल प्रखंड के तीन पंचायत के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण दिया जाना था. प्रशिक्षक के रूप में कार्यपालक सहायक दीपक कुमार, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार प्रशिक्षण कक्ष में मौजूद थे. इस दौरान मनोज कुमार ने बताया कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा एवं एक्ट को विस्तृत रूप से पिछले प्रशिक्षण में बताया गया था. जिसमें ग्राम सभा, वार्ड सभा, अस्थायी समिति, निगरानी समिति के बारे में हम लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी थी. लेकिन धरातल पर सरकार के द्वारा हम सभी वार्ड सदस्यों के अधिकारों एवं कर्तव्यों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत के योजनाओं में वार्ड सदस्यों की कोई भागीदारी नही है. बिहार पंचायती राज अधिनियम के तहत वार्ड सदस्यों के अधिकार हनन किया जा रहा है. मुखिया व सचिव पर मनमाने तरीका से कार्य योजना करने का भी आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version